स्टॉफ नर्सिग कर्मचारियों ने डायरेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Khoji NCR
2021-03-25 10:31:19

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह , नूंह। नौकरी से हटाए जाने के बाद स्टॉफ नर्सिंग कर्मचारियों का नलहड मेडिकल कॉलेज के सामने धरना पिछले दस दिनों से जारी है। धरने पर बैठी कई महिलाओं की तबीयत भी बिगडन

लगी है, लेकिन इसके बावजूद भी धरने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जा रही है। धरने पर बैठे सभी कर्मचारी दोबारा नौकरी पर लगाने की मांग पर अडे हुए हैं, जो मंत्री से लेकर संत्री तक अपनी मांगो को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अपनी राह आसान नजर नहीं आ रही है। बुधवार को भी उन्होंने नलहड मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर संगीता को मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी मांगे जायज हैं, सरकार को उनकी ओर गौर फिकर करनी चाहिए। कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की बेपरवाह किए लोगों की सेवा की, लेकिन आज सरकार ने नोटिस भेजकर उनसे नौकरी छीन ली है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें दोबारा नौकरी पर नहीं लगाया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। यदि जल्द उनकी सुनवाई नहीं हुई तो सभी स्टॉफ नर्सिंग कर्मचारी भूख हडताल करेंगे। ज्ञापन लेने के बाद डायरेक्टर संगीता ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके मांग पत्र को जल्द सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उम्मीद है कि सभी कर्मचारियों को जल्द इंसाफ मिलेगा। इस मौके पर मनोज, मीनू कुमारी, उमेद, नितेश, रीना, गीता, रेखा, विश्वशांति, सचिन सहरावत, संदीप कुमार, रूपेश, जाहिद व रामदेव मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News