हथीन / माथुर : पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने दुधोला में स्थित निर्माणाधीन विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के परिसर में उप रजिस्ट्रार डा. ललित कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में रक्तदान और अ
ंगदान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को जागरुक करते हुए क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कहा कि सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से सिर्फ दूसरों का ही भला नहीं होता, बल्कि ये रक्तदाता को भी कैंसर, स्ट्रोक और हृदय रोग जैसी कई बीमारियों से भी बचाता है। उन्होंने कहा कि जैसे धर्म स्थलों पर जाने से आत्म शांति मिलती है, ऐसे ही रक्तदान से आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। रक्तदान मानव धर्म हैं।उन्होंने कहा कि हर दान से बढ़कर श्रेष्ठ है रक्तदान, क्योंकि जब हम अपना रक्त दान करते हैं, तब हम जीवन से संघर्ष करने वाले एक पीड़ित इंसान की जान बचाते हैं। इसलिए रक्तदान करके किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का नेक काम जरूर करें। सह संयोजक अल्पना मित्तल ने भी सभी को जागरुक करते हुए बताया कि महर्षि दाधीचि ने देवों को बचाने के लिए अपनी हड्डियों का दान कर दिया था। शिबि ने कबूतर को बचाने के लिए अपनी जांघ का मांस दान कर दिया था। भामाशाह ने देश को बचाने के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया था। देश की सीमा पर जांबाज जवान हमें सुरक्षित रखने को सिर्फ अपना खून ही नहीं बहाते, बल्कि अपने प्राण तक कुर्बान कर देते है, तो क्या हम किसी की जान बचाने के लिए अपना एक यूनिट रक्त भी दान नहीं कर सकते। आओं रक्तदान करके हम अपना फर्ज निभाए। कार्यशाला के दौरान सभी कर्मचारियों ने रक्तदान कर न केवल अपनी बल्कि दुसरों की जान बचाने की शपथ भी ली। इस अवसर पर कृष्णा बिल्डर के निदेशक संजय मित्तल, जनरल मैनेजर बी के पाण्डे, परियोजना प्रबंधक राजेन्द्र अरोरा, सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार, ब्रह्मजीत, गिरीश दत्त शर्मा, के अलावा क्लब के सदस्य और सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments