ग्रामवासियों से गांव के लाल डोरा के अंदर की प्रोपर्टी से संबंधित दावे व आपत्तियां की जाएंगी प्राप्त

Khoji NCR
2021-03-25 10:17:19

हथीन/माथुर : खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा ने बताया कि खंड बडौली की ग्राम पंचायत राजूपुर खादर (दोस्तपुर) भूड, लालगढ़ व मुस्तफाबाद जिला पलवल के लालडोरे के अंदर का ड्राफ्ट व नक्सा माल

कों के नाम सहित सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त हो गए हैं, जोकि सार्वजनिक स्थान चौपाल पर आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध है। बीडीपीओ उपमा अरोड़ा ने बताया कि जिस पर ग्राम पंचायत, ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा निर्धारित सार्वजनिक स्थान राजूपुर खादर (दोस्तपुर) भूड, लालगढ़ व मुस्तफाबाद ग्राम पंचायतों में गत 18 मार्च से 17 अप्रैल 2021 तक प्रात: 11 बजे से सांय 3 बजे तक हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 26 के तहत ग्रामवासियों से गांव के लाल डोरा के अंदर की प्रोपर्टी से सम्बंधित दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उसके पश्चात 18 अप्रैल को इन दावे व आपत्तियों के निपटान हेतू ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।

Comments


Upcoming News