दिनेश कुमार तावडू : उपमंडल के गांव खोरी कलां में स्थित 1 पैट्रोल पंप पर खडा हाईवा चोरी हो गया। पुलिस ने पीडित व्यक्ति की शिकायत पर हाईव के अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गांव खोरी कलां निवासी राजु ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने 1 हाईवा लिया हुआ है, जिसे उसका भाई वकील चलाता है। गत 18 नवंबर को सायं करीब साढे 4 बजे के लगभग उसका भइई वकील हाईवा को एसआर पैट्रोल पंप खोरी कलां डीजल डलवाने के लिए लेकर आया और वहां खडा कर सेल्समैन को कहकर अपने घर चला गया। आगले दिन प्रात: 6 बजे जब वह पैट्रोल पंप पर आया तो देखा कि उसका हाईवा डंपर वहां नहीं था। जिसकी उसने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने राजु की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments