हथीन/माथुर : जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद के कल्चर एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत पलवल जिला के छात्र भिवानी जिला के छात्रों के साथ रूबरू होंगें। उन्हो
ने बताया कि इसके लिए जिला का बजट स्वीकृत हो चुका है। उक्त कार्यक्रम के तहत उक्त दोनों जिलों के छात्र एक दूसरे की सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों को जानेंगें तथा धार्मिक गतिविधियों से भी परिचित होंगें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वे ही छात्र भाग लेंगे, जिन्होने कला उत्सव, टैलेंट सर्च एवं स्पेशल गतिविधियों में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी जिलों को एक दूसरे से जोडने एवं एक दूसरे की परम्पराओं को जान सकने का है।
Comments