आईटीआई हथीन में सांयकालीन शिफ्ट में शुरू किए जाएंगे लघु अवधि के कोर्स-प्रधानाचार्य

Khoji NCR
2021-03-25 10:12:52

हथीन/माथुर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) हथीन में स्ट्राइव स्कीम के तहत सायंकालीन शिफ्ट में लघु अवधि के कोर्स शुरू किए जाने की कवायद शुरू हो गई है। शुरू किए जाने वाले कार्यों क

अवधि मात्र 250 घण्टे और 300 घंटे होगी। ये कोर्स करने के पश्चात छात्र सरकारी, अर्धसरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार खनगवाल ने दी। प्राचार्य ने बताया कि आरएसी एवं वेल्डर सीएनसी प्रोग्रामर और सीएनसी सेटर कम ऑपरेटर कोर्स शुरू किए जाएंगे। ये सभी लघु अवधि के कोर्स सायंकालीन शिफ्ट में चलाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक कामगार छात्र इस योजना का लाभ उठा सकें। प्रधानाचार्य विनोद कुमार के अनुसार ये कोर्स आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की मांग के अनुरूप शुरू किए जाएंगे। जो छात्र अपने कार्य के साथ-साथ तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण करना चाहते हैं, ये कोर्स उनके लिए शुरू किए जा रहे हैं। ये कोर्स करने के पश्चात छात्र सरकारी, अर्धसरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इन कोर्सों के संचालन और प्रशिक्षण को लेकर खनगवाल ने संस्थान में स्टाफ सदस्यों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभी इस बारे में प्रोवाइडर्स से बात चल रही है। शुक्रवार को प्रोवाइडर्स के प्रतिनिधि आएंगे। उसके बाद ही एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि इन कोर्सों में दाखिला लेने के लिए छात्र एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगें।

Comments


Upcoming News