खोजी/सुभाष कोहली। कालका। रक्तदान एक आध्यात्मिक मार्ग है जिससे हम मानवता की सेवा कर सकते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विवेकानंद मानव सेवा सोसाइटी, कालका-पिंजौर की और से 4 अप्रैल 2021, द
िन रविवार को गीता भवन, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने, कालका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोसाइटी के उपप्रधान एडवोकेट मुकेश कुमार सोढी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसाइटी द्वारा गीता भवन कालका में 19वां वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जोकि सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 तक चलेगा। मुकेश सोढी का कहना है कि रक्तदान पीड़ित मानवता के प्रति निष्काम सेवा व सर्वोत्तम दान है। एक रक्तदाता ही अपना रक्त देकर किसी की जिंदगी बचा सकता है, क्योंकि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है। 18 से 65 वर्ष तक की आयु में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। इसलिए व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, इससे शरीर में नए रक्त का संचार होता है। सोढी ने लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाताओं से पहुंचने की अपील की है।
Comments