हथीन / माथुर: जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर पलवल, उपमंडलीय न्यायिक परिसर होडल व हथीन में आगमी 10 अप्रैल को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र शेखर
के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से न्यायालय में लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीयूष शर्मा ने गुरूवार को एडीआर सेंटर में आयोजित बैठक के दौरान यह जानकारी दी। बैठक में राष्ट्रपति लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की गई। पीयूष शर्मा ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा, जिसमें बैंक, बिजली, नगर परिषद, उद्योग संबंधी मामलों के अधिक से अधिक लंबित केसों के निपटाने का प्रयास किया जाएगा। 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत पलवल, होडल व हथीन में स्थित अदालतों में सभी तरह के केस निपटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट, बिजली व पानी बिल के संबंधी मामले, आपराधिक, वैवाहिक, दुर्घटना संबंधी, भूमि अधिग्रहण मामले तथा अन्य दावे संबंधी और अदालत में लंबित अधिक से अधिक केसों का निपटान किया जाएगा। इस अवसर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल अधिकारी कृष्ण, नगर परिषद पलवल से दिगम्बर सिंह व यूसफ खान, हैल्थ इंस्पैक्टर धीरज कुमार बीबी बंसल लीड बैंक मैनेजर ओबीसी पलवल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments