तावडू में राष्ट्रव्यापी हडताल में भाग लिया कई विभागीय कर्मचारियों ने, कार्य प्रभावित।

Khoji NCR
2020-11-26 11:54:23

दिनेश कुमार तावडू : आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के कर्मचारियों समेत अन्य संगठनों के कर्मचारियों ने जनविरोधी नितियों के खिलाफ गुरूवार को की गई 1 दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल में बढ

-चढ कर भाग लिया। हडताल को देखते हुए प्रशासन भी पूरी सर्तक रहा और कई कार्योलयों के बाहर पुलिस जवान तैनात किए गए। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सब यूनिट तावडू के प्रधान वेदप्रकाश व सोहना यूनिट के उप प्रधान मोहम्मद हाशिम ने संयुक्त रूप से बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर गुरूवार को हुई 1 दिवसीय हडताल में एएचपीसी वर्कर यूनियन से जुडे बिजली कर्मियों ने बढ-चढ कर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कई ज्वलंत मुद्दे आज भी ज्यों के त्यों हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समान काम समान वेतन के निर्णय को भी आज तक बिजली विभाग में लागू नहीं किया गया है। बहुत सारे कर्मचारियों को काम करते हुए 1० से 15 साल हो गए। परंतु उनके भविष्य को देखते हुए कोई भी रेगुलर पॉलिसी नहीं बनाई गई है। कर्मचारी बहुत लंबे समय से रेगुलर पॉलिसी बनाने एक समान काम समान वेतन लागू करवाने एपुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवानेए तानाशाही तरीके से महंगाई भत्तेए एलटीसी पर लगाई गई रोक को हटानेए पंजाब के समान वेतनमान देनेए बिजली संशोधन बिल 2०2० बिल के ड्राफ्ट तथा रोड ट्रांसपोर्ट सेफ्टी एक्ट को वापस लेने समेत विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार उनकी जायज मांगो पर ध्यान नहीं दे रहीं है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। वहीं दूसरी और सफाई कर्मचारियों, जनस्वास्थ्य विभाग, कई बैंको सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने हडताल में भाग लिया। जिसके कारण कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा। हडताल को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सर्तक रहा। वहीं एसडीएम डाक्टर नरेश कुमार ने सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर हडताल से संबधित जानकारी लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए।

Comments


Upcoming News