दिनेश कुमार तावडू : उपमंडल के गांव राहडी के कच्चे रास्ते के समीप से पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार 3 युवकों को लूट की योजना बनाते हथियारों सहित काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद 3 युवक के खिलाफ विभिन्न
ाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस क्राईम की रोकथाम के लिए केएमपी पुल धुलावट के समीप मौजूद थी कि सूचना मिली कि गांव राहडी से धुलावट वाले कच्चे रास्ते पर 3 युवक हथियार लेकर बाईक सहित लूटने की योजना बना रहे हैं। तुरंत रेड की जाए तो उक्त को हथियार सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना पर गाडी की अंदर की लाईट बंद कर व गाडी के ऊपर लगी बत्ती को बंद रख कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो अचानक 3 युवकों ने बाइक को गाडी के आगे लगा दिया। जिसमें से 2 युवक नीचे उतरे और 1 युवक ने एएसआई के पास आकर देशी कट्टा लगाकर कहा कि जो कुछ भी उसे निकाल दो व दूसरे ने गाडी के ड्राईवर पर देशी कट्टा तान लिया। एएसआई ने गाडी की लाईट जवाई तो दोनों युवक पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों भागने वाले व बाइक सवार को काबू कर लिया। जिन्होंने अपनी पहचान गांव बावला निवासी सोहिल व दूसरे ने अपनी पहचान वसीम उर्फ नन्नी निवासी सिलखो व बाइक सवार ने अपनी पहचान गांव पचगांवा निवासी नैहना उर्फ रहमुदीन के रूप में कराई। पुलिस ने उक्त से हथियारों सहित उक्त युवकों को काबू कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments