नौ महीने में ही टूट गई,स्टेट हाइवे से चैनपुरी बास से पाठखोरी तक जाने वाली सड़क।

Khoji NCR
2021-03-24 11:13:07

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- स्टेट हाईवे से चैनपुर बास पाठखोरी तक जाने वाली सड़क को बने हुए ज्यादा दिन भी नहीं हुए जो कि वह 9 महीने के ही अंदर टूट गई। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के त

हत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 4.5 किलोमीटर लंबी निर्माण लगभग 20 लाख रुपये कराया था। वही गांव के लोग मुबीन,समसेद,मोहम्मददीन, फक्कर, रुक्मुद्दीन,अब्दुल रशीद मेम्बर पंचायत,नसीम अहमद ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाकर सड़क का निर्माण करवाया है जोकि 9 महीने में ही टूट कर खराब हो गई। वही गांव के लोगों ने बाबत समस्या की शिकायत सीएम विंडो के द्वारा दी परंतु किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। सड़क टूटने की वजह से जगह-जगह गड्ढे हो गए जिसकी वजह से रात के समय आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में लोग इन गड्ढों में गिरकर गंभीर रूप से चोटिल भी हो सकते हैं ऐसे में विभाग को पुनः सड़क का सड़क का निर्माण कर समस्या से निजात दिलाने चाहिए। क्या कहते हैं?पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ आस मोहम्मद। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ आस मोहम्मद का कहना है की मामला मेरे संज्ञान में है जिस समय यह सड़क का निर्माण किया गया था उस समय पहले से ही इसमें खड्डे थे जो खड्डे थे वह दोबारा से अपनी जगह छोड़ गए इस वजह से वहां पर पैच वर्क का काम जारी है जल्दी ही कार्य को पूरा किया जाएगा।

Comments


Upcoming News