रक्त की जरूरत रक्त दान करने से ही पूरी होती है: डागर

Khoji NCR
2021-03-24 10:50:23

- रोटरी ब्लड बैंक ने शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- बेटी के जन्म दिवस पर पिता ने रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से दुबालू गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर

में 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर का शुभारंभ एसकोर्ट ग्रुप फरीदाबाद के वाईस प्रधान व जाट महासभा के प्रधान बीएस डागर एवं डीएसपी हेडक्वाटर नूंह सुधीर तनेजा ने रिबन काटकर किया। शिविर की अध्यक्षता डागर पाल के प्रधान धर्मबीर डागर ने की जबकि संचालन रोटरी क्लब के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने किया। शिविर बतौर विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान कंवर कुलदीप सिंह, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव बिजेंद्र सिंह सौरोत, दीपक प्रसाद व भगत सिंह डागर मौजूद रहे। जाट महासभा के अध्यक्ष बीएस डागर ने कहा कि रक्त दान करने से ही एक दूसरे व्यक्ति को दिया जा सकता है, यह किसी कंपनी में तैयार नहीं होता। इसलिए जिस प्रकार हेमराज डागर ने अपनी पुत्री के जन्म दिन की खुशी में रोटरी क्लब पलवल सिटी के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, इसी प्रकार हम सभी को अपने परिवार में खुशी के मौके पर रक्तदान शिविर लगाना चाहिए। बिजेंद्र सिंह सौरोत ने कहा कि रक्तदान दान सबसे महान दान है, रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से जिस प्रकार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए क्लब के प्रधान नरेंद्र बैंसला बधाई के पात्र है। रोटेरियन दीपक प्रसाद ने कहा कि रोटरी क्लब पलवल सिटी पिछले आठ माह में जिले का सबसे अधिक रक्त इकाईयां एकत्रित करने वाला क्लब बन चुका है। क्लब के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने पिछले आठ माह में 800 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित कर रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद को दिया है। जिसके लिए प्रधान नरेंद्र बैंसला व उनकी टीम बधाई की पात्र है। डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती, इसलिए उनके अंगरक्षक ने भी इस शिविर में रक्तदान किया है और पूरा दिन उनके साथ ड्यूटी भी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रक्तदान शिविरों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए।

Comments


Upcoming News