विश्व तपेदिक दिवस के अवसर पर पीड़ित लोगों के लिए पोस्टिक आहार वितरित किया गया।

Khoji NCR
2021-03-24 10:47:42

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- पलवल स्थित पंचायत भवन में विश्व तपेदिक दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी संगठन पलवल और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से 50 तपेदिक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए पोस्टिक आहार व

तरित किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे विश्व तपेदिक दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव, विकास कुमार सहित कार्यक्रम में पहुची डॉक्टर की टीम द्वारा मरीजों को सावधानी और दवाइयों के प्रयोग को लेकर जानकारी दी गई। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा तपेदिक बीमारी से पीड़ित मरीजों को आहार को लेकर जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि इस बीमारी के इलाज के दौरान उन्हें किस तरह के पोस्टिक आहार की जरूरत होती है और उन्हें अपने नियमित दिनचर्या में किस तरह के बदलाव करने की जरूरत है साथ ही कार्यक्रम में पलवल सिविल अस्पताल से डॉक्टर्स की टीम द्वारा मरीजों को सरकार द्वारा टीवी मुक्त अभियान को लेकर जानकारी दी गई बताया गया की सरकार की मंशा है कि 2025 तक संपूर्ण भारत को टीवी मुक्त बनाया जाना है इस अभियान में सभी लोगों का सहयोग होना आवश्यक है ।कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी डॉ प्रशांत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की तपेदिक बीमारी से पीड़ित मरीज को नियमित खानपान से संबंधित सावधानियां बरतने की जरूरत है होती है क्योंकि इस बीमारी में लगातार लगातार वजन घटने की समस्या देखने को मिलती है ऐसे में नियमित पौष्टिक खानपान से हम अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं वही जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी महेश मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगभग 50 तपेदिक मरीजों को पंजीकृत किया जा चुका है और सभी मरीजों को वॉलिंटियर द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधित और नियमित दवाइयों से संबंधित सलाह और जानकारी दी जाती है विश्व तपेदिक दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए की हम सब मिलकर 2025 तक भारत को टीवी मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विकास कुमार ,सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ रेखा सिंह मौजूद रहे ।कार्यक्रम में मंच संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मालिक और विजय पटेल द्वारा किया गया । प्रोग्राम में डॉ प्रशांत गुप्ता,रुस्तम जाखड़, सौरव वर्मा ,डॉ जितेंद्र सिंगला, डॉक्टर सचिन गुप्ता ,डॉ रेखा सिंह, डॉक्टर विनोद जिंदल, अंजलि भयाना, नीतू सिंह, आरती मौर्य, स्वयं सेवक, अंकित सौरोत, गौरव माहौर, राजेश कुमार, नितिन अत्तरी, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News