खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह ज़िला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर शहीद दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को खिराजे अकीदत पेश की गई व नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद
ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों के कारण ही आज हम आज़ाद हैं। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि आज जो आजादी हमें मिली है वह इन्हीं शहीदों के बलिदान के कारण मिली है। उनके द्वारा गया गया बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। देश इसका हमेशा कर्जदार रहेगा। सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि उनके द्वारा दिए गए त्याग और बलिदान को हम याद करते हुए अपने इलाके, समाज व राष्ट्र की तरक्की व उत्थान के लिए ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करें,यहीं उन्हें सच्ची खिराजे अकीदत होगी। वहीं पलवल में असामाजिक तत्वों द्वारा कब्रिस्तान के गेट को उखाड़ने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था नाम की चीज़ प्रदेश में बची नहीं है। ऐसा लगता है कि जैसे असामाजिक तत्वों को सरकार का समर्थन प्राप्त हो। आफताब अहमद ने बताया कि उन्होंने एसपी व प्रदेश के डीजीपी से इस संबंध में कड़ी करवाई की मांग की है। एक सवाल के जवाब में नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने भाजपा पर अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटने और लोगों को डरा कर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा आज अभिव्यक्ति की आजादी को दबाया जा रहा है, कहीं किसान को दबाया जा रहा है, कहीं छात्रों को दबाया जा रहा है, कहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं तो कहीं सच्चे पत्रकारों की आवाज को दबाया जा रहा है, लोकतंत्र में ये सही नहीं है। वहीं दूसरे सवाल के जवाब में सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने दफ्तर से ही आज उद्घाटन कर रहे हैं क्यूंकि हरियाणा सरकार और बीजेपी नेता जनता का विश्वास खो बैठे हैं। जिन परियोजनाओं का उद्धघाटन किया जा रहा है वो पिछली सरकार की परियोजनाएं हैं तो कुछ को जानबूझकर लटकाया गया है। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों को घेरते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रमों का बीजेपी करण किया जा रहा है, विपक्ष के विधायकों को न्यौता तक सरकारी कार्यक्रमों का नहीं भेजा जाता। सरकार के दबाव में अधिकारी व संवैधानिक व्यवस्था काम कर रही है जो एक लोकतांत्रिक देश में कतई सही नहीं है लेकिन भारत देश की जनता जब मुगलों, अंग्रेजों के अन्याय को उखाड़ सकती है तो लोकतंत्र का गला घोट रही बीजेपी सरकार को भी सबक सीखा कर दम लेगी। वहीं पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि देश का इतिहास बड़ा स्वर्णिम रहा है जिसमें शहीदों का बड़ा योगदान रहा है।
Comments