ऊर्जा संरक्षण और जल संचयन कार्यक्रम खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा उत्प्रेरित और समर्थित व मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण
और जल संचयन कार्यक्रम जिले के मालाब गांव में किया गया। कार्यक्रम के समन्यवक सहायक प्रोफेसर डा शाहीन खान ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा संरक्षण व जल संचयन कैसे प्रभावी रूप से किया जाए। इस कार्यक्रम में खेड़ला, नूंह, ऊंटका, मुरादबास, मेवली, बाई, मालब, आकेडा, दिहाना, मरोड़ा और कोटला केे किसानों ने हिस्सा लिया। डॉ शाहीन ने बिजली बचाने व बरसात व घरेलू इस्तेमाल में आने वाले पानी को संचयन करने की विधियों के बारे में बताया। उन्होंने भू जल स्तर को उठाने के बारे में समझाया। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विषय विशेषज्ञ डॉ जुनैद ने घरेलू उपकरणों के सही इस्तेमाल के द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने की तकनीक पर जानकारी दी। यांत्रिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर वसीम अकरम ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण और जल संचयन कार्यक्रम इसलिए किए जा रहे हैं क्योंकि जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण के बिना आने वाले कल की कल्पना नहीं की जा सकती है। कुशल कृषक नाजिम ने किसानी के सुगम व उपयोगी तरीकों के बारे में जानकारी दी। निदेशक डॉ ख्वाजा मोहम्मद रफी ने बताया कि हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी व उनके महानिदेशक डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस के समर्थन से व मेवात इंजिनियरिंग कॉलेज के सहयोग से ये कार्यक्रम किसानों, मजदूरों व बिजली मिस्त्री व आम लोगों को जागरूक करने के लिए किए जा रहे हैं। इस दौरान गांव से हाजर खांन समाजसेवी डॉ ताहिर हुसैन, बसीर अहमद पूर्व पंच, उमर मोहम्मद ठेकेदार, कारी सलमान, इस्राइल, दाऊद, सलीम, अब्दुल कलाम, दल्ली सहित काफी स्थानीय लोग मौजूद थे। वहीं कॉलेज से डॉ शाहीन खान, वसीम अकरम, डॉ अफजल फातिमा, डॉ जुनैद, राज चौहान, शाहीना बानो, शाहिद, खालिद शामिल थे।
Comments