मेवात के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंद बेटियों की कराई 25 मी शादी

Khoji NCR
2021-03-24 10:01:37

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह आज 23 मार्च 2021 एक ऐसी गरीब बहन जिसके इसके बाप की लगातार तबीयत खराब रहती है भाई छोटे छोटे हैं ऐसी बेटी को जरूरत का सामान मास्टर मोहम्मद कासिम जफर नाइब सदर जमीयत उलेमा

ुत्ताहिदा पंजाब की अध्यक्षता में दिलाया गया जैसा के आपको मालूम है मेवात के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना साबिर मजाहिरी अपनी टीम के साथ लगे तार जरूरतमंदों के काम आने कोशिश करते रहते हैं मौलाना ने अपनी टीम के साथ अब तक तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बहनों के लिए शादी का इंतजाम करा चुके है मौलाना साबिर ने कहा उस बहन की 25 तारीख को शादी है सलाम पेश करता हूं उन सारे साथियों को जो हमारे इस काम में हिस्सा बनते हैं चाहे कोई ₹100 देता है या कोई हजार देता है चाहे कोई पांसो देता है मैं सबका बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं मैं बयान नहीं कर सकता कि के उन बहनों ने और उन मांओ ने सारे साथियों के लिए कितनी दुआएं करेंगे मैं इलाका ऐ मेवात के साहिबे खेर हजरात से कहना चाहता हूं अल्लाह के वास्ते आगे आएं तलाश करें और ऐसी बहनों के बारे में फिक्र करें जो सिर्फ जरूरत के सामान की वजह से अपने घरों में बैठी हुई है और असल बात तो यह है हम दुआ भी करते हैं और कोशिश भी है अल्लाह हमारे मेवात से जहेज की लानत को खत्म कर दे इस काम में जिन साथियों का सहयोग रहा भाई शौकत हुंचपुरी मास्टर कासिम सदर जमीयत उलेमा, मुफ्ती रिजवान साबिर मजाहिरी साकरस, मौलाना नसीम मरोखडा मोहम्मद जकरिया इमामनगर, तौसीफ खान बीसरू, मुस्ताक नई, अहमद मोहम्मदपुर, अज़ीज़ अहमद एडवोकेट झिमरावट, अज़हरुद्दीन पिनंगवा, सब्बीर पहलवान मढ़याकी, सुभाष सरपंच झिमरावट,ताहिर हुसैन नई,जानू नवलगढ़, मुस्ताक जई बिजली बोर्ड पुन्हाना, साकिर लाहबास, मुकीम निजामपुर, संजय बदगुज्जर पुन्हाना,राम अवतार रायपुर, मुकीम निजामपुर, रति लाहबास, ,सद्दाम बिछोर, साहिल नई, महमूद नगीना, वसीम नगीना, वासिद अली बीसरू, उमरदीन आदि

Comments


Upcoming News