गौ-तस्करों के चंगुल से गौकसी करने की नियत से बांधकर छुपा रखे 9 गौधनों को बरामद किया

Khoji NCR
2021-03-24 09:58:21

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन में गौ-तस्करों पर लगाम लगाते हुये प्रभारी सी0एस0 स्टाफ नूंह, निरीक्षक अरविन्द कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गौ-तस्करों पर

बडी कार्यवाही करते हुये गौ-तस्करों के चंगुल से गौकसी करने की नियत से बांधकर छुपा रखे 9 गौधनों को बरामद किय सी0एस0 स्टाफ नूंह, निरीक्षक अरविन्द कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में गौ-तस्करी व गौ-हत्या पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है । दिनांक 23.03.2021 को सहायक उप-निरीक्षक कल्याण अपनी टीम के साथ क्राईम गस्त पर गांव सुडाका बस अड्डा पर मौजूद था । उसी समय गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुई कि शकील पुत्र गुल्ला, सल्ली पुत्र जमीर, आरिफ पुत्र पप्पू निवासीगण सुडाका गऊकसी का धंधा करते है और जिन्होने आज भी गांव की फिरणी के साथ खडी किकरों में गौधन को गऊकसी करने की नियत से बांधकर छिपा रखा है । जिस सूचना पर दबिश देकर मौका से 9 गौधनों को बरामद किया । गौ-तस्कर पुलिस की गाडी को आता देखकर गौधनों के पास से खडी किकरों का फायदा उठाकर भागने में सफल हुये । जिनकी पहचान कर ली गई है । पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज करके मौका से बरामद हुये सभी गौधन को कब्जा पुलिस में लेकर नियमानुसार सुरक्षित गौशाल में भिजवा दिया है । आरोपियों को गिरफ्तार करने के सभी संभावित प्रयत्न किये जा रहे है । जिनको मुकदमा में शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

Comments


Upcoming News