गुगल पे पर लिंक भेजकर धोखाधडी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार ।

Khoji NCR
2021-03-23 11:38:31

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने गुगल पे पर लिंक भेजकर धोखाधडी करके लोगों के साथ ठगी करने का दूसरा आरोपी किया गिऱफ्तार । स्पैशल डिटेक्टिव युनिट कुरुक्षेत्र ने गुगल पे पर लिंक भेजकर धोखाधडी से ठगी क

रने के दुसरे आरोपी अमजद खान पुत्र साहब खान वासी पथराली थाना गोपालगढ जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्री हिमांशु गर्ग ने दी। यह जानकारी देते हुए श्री गर्ग ने बताया कि प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं| आये दिन कोई ना कोई इन ठगों का शिकार हो रहा है| जिसको देखते हुए जिला कुरुक्षेत्र में स्पैशल डिटेक्टिव युनिट का गठन किया गया| इस स्पैशल डिटेक्टिव युनिट में इस प्रकार के केस सुलझाने का जिम्मा सौंपा गया| दिनांक 11 सितम्बर 2020 को रीतू रानी पत्नी अमित कुमार वासी खासपुर ने थाना केयुके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति का खाता आईसीआईसी बैंक में है। उसके पति ने उसका मोबाइल नम्बर उपने खाते में लिंक करवा रखा है। दिनांक 08 सितम्बर 2020 को उसके पति के बैंक खाते में लिंक उसके मोबाइल नम्बर पर फोन आया जिसने कहा कि उसने अमित को पैसे देने हैं। वह गूगल पे से उसके खाता में पैसे डाल देगा । उसने उसका गुगल पे ऑन करने को बोला। जिसके गुगल पे ऑन करते ही उसके खाते से 03 लाख 50 हजार रुपये निकल गये। जिसकी शिकायत पर थाना केयुके पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक रामपाल को सौंपी। उसके बाद मामले की जांच स्पैशल डिटेक्टिव युनिट कुरुक्षेत्र को सौंपी गई। स्पैशल डिटेक्टिव युनिट कुरुक्षेत्र के ईन्जार्ज निरीक्षक नसीब सिंह, उप निरीक्षक सुभाष, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, हवलदार विजय कुमार, लखन सिंह व संजीव की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी आशिफ उर्फ आशिफ खान पुत्र अमर सिंह वासी पीपलु जालुकी थाना नगर जिला भरतपुर राजस्थान को दिनांक 12 मार्च 2021 को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिसने रिमाण्ड अवधि के दौरान बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ लोकडाउन के दौरान इस प्रकार ऑनलाइन ठगी करने का काम शुरू किया था। उन्होंने इस प्रकार के कईं मामलों को अंजाम दिया हुआ है। दिनांक 22 मार्च 2021 को प्रबन्धक थाना केयुके निरीक्षक राकेश कुमार व स्पैशल डिटेक्टिव युनिट के उप निरीक्षक सुभाष चन्द, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार व हवलदार विजय कुमार की टीम ने आरोपी आशिफ उर्फ आशिफ खान के बताये हुए ठिकाने से आरोपी अमजद खान पुत्र साहब खान वासी पथराली थाना गोपालगढ जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश से आरोपी को 05 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। जांच जारी है।

Comments


Upcoming News