पुलिस पर हाईवा चढाकर हत्या करने के प्रयास में एक आरोपी गिरफ्तार , एक फरार , एक हैडकांस्टेबल हुआ घायल

Khoji NCR
2021-03-23 11:16:59

पुलिस ने एक किलोमीटर दूर पीछा कर पकडा एक आरोपी को हथीन / माथुर : बीती रात्रि को एक ओवरलोडिड हाईवा चालक ने थाने के सामने लगे नाका पर तैनात पुलिस टीम पर हत्या के प्रयास के उद्देश्य बेरीकेट्स को तो

डते हुए हाईवा को पुलिस टीम पर चढाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने इधर उधर कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई , लेकिन इस बीच एक हैडकांस्टेबल के दांए में चोट लग जाने फ्रेक्चर आ गया। हथीन के नवनियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने पुलिस टीम के साथ लगभग एक किलोमीटर दूर तक पीछा कर हाईवा के क्लीनर को धर दबोचा , जबकि चालक अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने काबे किए गए क्लीनर मुस्तफा निवासी टपकन जिला नूंह सहित फरार चालक इरसाद के खिलाफ 279,336,332,353,186,307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि बीती रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली कि पलवल की तरफ एक वाहन में गौकशी की नीयत गायोँ को मेवात की तरफ ले जाया जा रहा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हथीन थाना के सामने नाकाबंदी करा दी गई। इसी बीच उटावड की तरफ से एक ओवरलोडिड हाईवा आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रूकने का इशारा किया तो हाईवा चालक ने बेरीकेट्स में टक्कर मारते हुए हाईवा को पुलिस पार्टी पर चढाने का प्रयास किया।पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई , लेकिन एक हैडकांस्टेबल हाथ में चोट लगने से घायल हो गया। हाईवा चालक मौके से हाईवा को लेकर भागने लगा। उन्होंने पुलिस टीम के साथ सरकारी गाडी से उसका पीछा कर पकडने का प्रयास किया। लगभग एक किलोमीटर दूर सहरावत स्कूल के निकट जाम लगा होने के कारण हाईवा रूक गया। उसमें बैठे चालक और परिचालक ने कूदकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने पीछा कर परिचालक को धर दबोचा , जबकि चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। जिसकी पहचान इरसाद निवासी टपकन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि फरार चालक सहित गिरफ्तार किए गए परिचालक मुस्तफा के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फरार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार परिचालक का मैडिकल परीक्षण करा कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News