होडल, 23 मार्च, डोरीलाल गोला होडल-नूंह मार्ग स्थित गांव सोन्हद में जन जागृति मंच के तत्वाधान में शहीदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ शहीद भगत ङ्क्षसह, राजगुरू व सुखदेव की तस्
वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धंाजलि देकर किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व सैनिक, अध्यापक, खिलाडियों व मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंडित हरिरमन ने की। शहीदी दिवस के मौके पर मंगलवार को गांव सोन्हद में आयोजित शहीदी दिवस समारोह में 52 पालों के जेलदार अरूण कुमार ने कहा कि हम लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें इसलिएयह शहीद 24 वर्ष की युवा आयु में ही हसते-हसते फांसी के फंदे से लटक गए। उन्होंने कहा कि आज के युवा को इन शहीदों के बलिदान से सबक लेना चाहिए और देश की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। हमें शहीदों की सहादत को कभी भुलना नहीं चाहिए। समारोह में आसपास क्षेत्र से पहुंचे पूर्व सैनिकों, अध्यापकों व समाजसेवियों ने शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह में स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के इस मौके पर मा. सतपाल, कार्यवाहक सरपंच सत्यदेव, महेश शर्मा, मेघश्याम पहलवान, वीरेंद्र शास्त्री, मा. भगवान ङ्क्षसह, जगदीश पंडीत, मा. मोहन, राजेश, महेश, राधेलाल के अलावा सैकडों लोग मौजूद थे।
Comments