सिविल सर्जन एवं उपायुक्त से टीम भेजने की मांग चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-नगीना खंड के गांव उलेटा में एक अज्ञात बीमारी की चपेट में दर्जनों बच्चे आ गए हैं जिससे ग्रामीण खौफजदा हैं। इस बारे मे
उन्होंने स्थानीय अस्पताल में पहुंचकर शिकायत की है लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने से लोगों में नाराजगी है। सोमवार को लोगों ने ग्रीवेंस कमेटी के चेयरमैन को इस बारे में अवगत कराया है। उलेटा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मतीन अहमद, हाजी नसीर खान, हाजी मोहम्मद ईसा, ईसराइल खान ने बताया कि बच्चों में चेचक जैसी बीमारी दिखाई दे रही है। फुंसियां चेहरे और बदन पर दिखाई दे रही है। स्थानीय डॉक्टरों की दवाइयां लेने के बावजूद भी यह ठीक नहीं हो पा रही है। हमारी मांग है कि स्वास्थ विभाग टीम भेजकर बिमारी की जांच कराए और पता लगाकर लोगों में फैले डर को मिटाने का काम करें। पूर्व सरपंच हाजी मुबारिक अली, सरपंच अलीम खान, हाजी हकीमुद्दीन ने बताया कि सामिया, असद, यावर, नावेद आदि बच्चों को सबसे ज्यादा अज्ञात बीमारी की फुंसियां दिखाई दे रही हैं। यह साधारण दवाइयों से ठीक नहीं हो रही। जिला के सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। टीम भेजकर गांव उलेटा में बच्चों की जांच कराई जाएगी।
Comments