गुर्जर समाज की और से गांव गणेशपुर भोरियाँ में की गई महापंचायत।

Khoji NCR
2021-03-23 09:58:50

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। गुर्जर समाज की और से गांव गणेशपुर भोरियाँ, पिंजौर में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय उ

ाध्यक्षा संगीता चौधरी ने बताया कि इस महापंचायत में आसपास की गांव की महिलाओं का विशेष समर्थन मिला और गांववासियों ने विश्वास दिलाया कि वे अपने समाज के साथ हर समय खड़े हैं। इस महापंचायत में मुख्यातिथि के रूप में कालका पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने शिरकत की। इसके अलावा भाग सिंह दमदमा और सुच्चा राम माजरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महापंचायत में उपस्थित प्रदीप चौधरी, भाग सिंह दमदमा, घनश्याम दास चौधरी, सुच्चा राम माजरा व आसपास के गांव के सरपंचों ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने विचार सांझा किये, जिनमें विशेष रूप से "समाज में फैली कुरीतिओं को दूर करना, समाज को जागरूक करना, भाई चारा बनाए रखना, किन्नरों द्वारा परिवार के किसी लड़के की शादी व बच्चे के जन्म पर ज़बरदस्ती मांगे जाने वाला शगुन की राशि तय करना, खर्चा कम करने के लिए शादी रात की बजाय दिन के समय करना, शादी-विवाह पर शराब बंद होना, कपड़ों आदि की दहेज प्रथा को समाप्त करना, बच्चों को उच्च शिक्षा देना इत्यादि शामिल रहे। इस महापंचायत में उपस्थित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए व एक कमेटी गठन करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। महापंचायत में महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा संगीता चौधरी ने बताया कि आज हमारा समाज एक साथ होने के लिए तैयार है, बस आप सभी लोगों का साथ चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी को साथ आने की जरूरत है। इस महापंचायत में संगीता चौधरी, घनश्याम दास चौधरी, सुनील चौधरी, रमेश लंबरदार, समाजसेवी कांति भाई ने 'समाज को कैसे आगे बढ़ाएं, विवाह-शादियों के भोज पर पैसों की बर्बादी को रोकना, समाज का विकास कैसे हो, मृत्यु भोज पर खर्चा कैसे कम हो', आदि विषयों पर भी अपने-अपने विचार रखे। इस महापंचायत में गांव चिकन से सरपंच गुरबचन, रयापुर से सरपंच प्यारा लाल, धतोगड़ा से लम्बरदार गीता, दमदमा से लम्बरदार प्रदीप, नन्दपुर से सरपंच वीरू, माजरा से लम्बरदार जीत, कोना से सरपंच महेश, पपलोहा से सरपंच महेंद्र, कुंडुआ से सरपंच गुरदयाल, टगरा हंसुआ से पूर्व सरपंच जोगिंदर सिंह व रति राम, चंडीकोटला से लम्बरदार पूर्ण समेत गांव गणेशपुर भोरियाँ व आसपास के गावों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। Attachments

Comments


Upcoming News