पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- शहीदी दिवस पर प्रकृति बचाओ अभियान के अंतर्गत शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित कर पौधारोपण एवं पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन रोजगार्डन पब्लिक स्
ूल मोहन नगर में किया गया। पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के साथ संरक्षण के लिए पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल प्रबंधक सुरेश शर्मा ने शहीदों के सर्वोच्च बलिदान एवं देशभक्ति की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था सदस्य एवं स्कूल स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय वटवृक्ष का रोपण किया गया एवं मिट्टी के घोंसलों की जानकारी देकर कर वृक्षों पर लगवाए गए। सभी को प्रकृति रक्षा करने और अपने जीवन मे कम से कम पांच पौधे लगाकर उनकी सम्पूर्ण देखभाल करने के लिए संकल्प दिलाया गया। संस्था के संयोजक आचार्य राम कुमार बघेल ने बताया कि प्रकृति हमारी माँ है। मनुष्य प्रकृति को अनेकों प्रकार से कष्ट पहुंचा रहा है। इसका परिणाम आपदाओं के रूप में हम सबको भुगतना पड़ता है। हमें पानी को बचाना, पौधारोपण कर जीवों के प्रति दयालु होना चाहिए। प्रकृति के संसाधनों की रक्षा करने से ही हमारा भविष्य सुरक्षित हो सकता है। जल बचाओ, वृक्ष धरती की संतान और जल इसका रक्त है। हमको इनकी रक्षा करनी चाहिए। हम अपने घरों में पड़े व्यर्थ समान से पक्षियों के लिए घोंसले बना सकते हैं। इस अवसर पर संस्था सदस्य मॉस्टर मानिक चंद, मॉस्टर थानसिंह, ईश्वरराज सहित ओम तेवतिया, राधेश्याम शास्त्री, ओमवीर, रमेश, महेंद्र सिंह, जितेंद्र, हेमलता डगर, सविता यादव, जमुना गुप्ता, नीतू सिंह, ज्योति शर्मा, सपना शर्मा, रेखा, चारु आदि विद्यालय अध्यापक गण उपस्थित रहे।
Comments