झिर रोड़ पर स्थित बसें अवैध कब्जा धारियों के ऊपर चला वन विभाग का पीला पंजा।

Khoji NCR
2021-03-22 11:27:37

वन विभाग द्वारा दिए गए तीन नोटिसों के बाद तोड़े गए कब्जा धारियों के घर। चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-झिर रोड पर स्थित वन विभाग की बेशकीमती जगह पर अतिक्रमणकारियों ने लगभग 15 वर्षों से अपना कब्जा

जमा रखा था। जोकि अपने मकान व दुकान बनाकर अपने परिवार के साथ रिहाईस कर रखी थी। जोकि यह जमीन सेक्शन 4-5 के तहत पौधारोपण की जमीन थी वही रेंजर सुनील कुमार जैन वन रजित अधिकारी बताया कि वन विभाग ने अपनी बेशकीमती जमीन को कब्जा धारियों से मुक्त कराने के लिए जिला उपायुक्त नूँँह धीरेंद्र खटगकड़ा से आदेश लेकर अवैध कब्जा धारियों को नोटिस भेजने शुरू कर दिए लगभग 3 नोटिसों के बाद अपने आखिरी नोटिस पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग आज सुबह सिटी चौकी प्रभारी यशपाल, भारी पुलिस बल व अपनी टीम के साथ जेसीबी मशीन लेकर श्मशान घाट के आगे बने अवैध कब्जा धारियों के मकान व दुकान धराशाई कर दिए। वहीं दूसरी तरफ टेकड़ी रोड के पास बने मकान व दुकान भी धराशाई कर दिए। और अवैध कब्जा धारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा वन विभाग की इस बेशकीमती जमीन पर दोबारा कब्जा ना करें। फिर इसके बाद बीमा गांव में वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले अवैध कब्जा धारियों से अतिक्रमण हटाया गया।

Comments


Upcoming News