हजार पोल लगेंगे - 2008 में तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अंबाला की सांसद कुमारी सैलजा ने किया था उद्घाटन अंबाला : बारह साल के बाद एक बार फिर गांव पटवी स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट 35 कर
ोड़ रुपये की लागत से शुरु होगा। बुधवार को प्रदेश के गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्लांट का शुभारंभ किया। साल 2008 में तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अंबाला कुमारी सैलजा ने इसका उद्घाटन किया था। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते यह छह माह बाद ही बंद हो गया था। दूसरी ओर मंत्री विज ने छावनी के इंदिरा पार्क में जहां व्यायामशाला का शिलान्यास किया, वहीं अंबाला कैंट में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से 12 हजार लाइटें तथा चार हजार खंभे भी लगाए जाएंगे। इसी तरह खुली नालियों को करीब तीस करोड़ रुपये की लागत से कवर किया जाएगा। विज ने कहा कि वर्ष 2008 में यह प्लांट लग गया था लेकिन पूर्व की सरकारों में इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। यहां पर लगभग 5 मीटर उंचाई के बराबर कूड़ा पड़ा हुआ है। कूड़े-कर्कट का निष्पादन एनजीटीटी गाइडलाइन के मुताबिक अप्रैल 2021 तक किया जायेगा। जो नया कूड़ा-कर्कट आयेगा उसका निष्पादन साथ के साथ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कर्कट के निष्पादन प्रक्रिया के तहत केवल 10 प्रतिशत मिट्टी निकालने की इजाजत होगी बाकि बचे सारे कूडे-कर्कट को निष्पादन करके उसे खाद, कोयला व अन्य कार्यो के लिए किया जाएगा। पावर प्रीजेंटेशन के माध्यम से कूड़ा निष्पादन संबंधी तमाम प्रक्रिया भी दिखाई गई। जितना कूड़ा इकट्ठा होगा उसके हिसाब से पेमेंट की जाएगी। इस मौके पर विधायक असीम गोयल नन्यौला, नगर निगम कमिशनर पार्थ गुप्ता, एसडीएम शहर सचिन गुप्ता, एसडीएम नारायणगढ़ डा. वैशाली शर्मा, राजीव डिपल, मीडिया को-आर्डिनेटर विजेंद्र चौहान, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, अजय बवेजा, जसबीर जस्सी आदि मौजूद रहे। सिगापुर की तर्ज पर बनेगा सदर बाजार और निकलसन रोड मंत्री विज ने कहा कि निकलसन रोड और सदर बाजार को सिगापुर के बाजारों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जब वे सिगापुर गए थे, तो वहां मार्किट की व्यवस्था देखी। उससे प्रभावित होकर यह फैसला लिया है। यह तभी होगा, जब दुकानदार हामी भरेंगे। इसी तरह अमरूत योजना के तहत करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से अंबाला सदर में री-मॉडलिग और नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
Comments