गाँव जाटका शीशवाना मैं युवाओं ने रैली निकालकर पानी बचाने का दिया संदेश।

Khoji NCR
2021-03-22 11:15:23

ग्राम सभा का आयोजन कर बनाया गया विश्व जल दिवस। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-जन स्वास्थ्य विभाग व डब्लू एस एस ओ के सौजन्य से सक्षम युवाओं के माध्यम से पूरे गांव जाटका शीशवाना में जल एवं स्वच्छत

सहायक संगठन के बैनर तले रैली निकालकर जल बचाने का संदेश दिया तत्पश्चात एक ग्राम सभा का आयोजन कर विश्व जल दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पति संजय ने की मंच का संचालन ग्राम सचिव हसीन ने बताया कि जल मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर पानी ही नहीं रहेगा तो मनुष्य का जीना दुश्वार हो जाएगा ऐसे में हम सभी लोगों का फर्ज बनता है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जल को का फर्ज बनता है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जल को बचाया जाए, और उसका सदुपयोग किया जाए। वहीं खंड संसाधन समन्वयक खुर्शीद अहमद ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल की सुरक्षा गुणवत्ता स्वच्छता के प्रति आमजन को की भागीदारी सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है, और पानी का सदुपयोग करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जल को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। जल दिवस पर सुपरवाइजर आदिल सक्षम युवा नेहा फरजाना रमीज राजा ने जल की गुणवत्ता व महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के प्रति जागरूक किया और इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर राजबाला के अलावा अन्य गणमान्य लोग नानक सुरेश मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News