कुंदन वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने लोगों को कोरोना के बारे किया जागरुक:- सुरेश गोरिया।

Khoji NCR
2021-03-22 11:14:32

फिरोजपुर-नमक में नुक्कड़ नाटक व जागरुकता यात्रा का हुआ आयोजन :- डा. नरेश यादव। खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह 22 मार्च कुंदन वेलफेयर सोसाइटी बस सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सह

ोग से नूंह जिले कोविड को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का जागरुकता यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने किया। उन्होंने बताया कि जिला ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला के सभी स्कूलों तथा शिक्षण संस्थानों में जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा उन्होने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क, सोशल डिस्टेंस व अन्य जरूरी दिशा निर्देशों की पालना करें, ताकि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना महामारी तथा अन्य बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को जागरूक करें। नागरिक तथा विद्यार्थी सावधानी, सतर्कता जरूरी बरतें। कुंदन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डा. नरेश यादव ने बताया कि यह जागरुकता यात्रा नुक्कड़ नाटक के द्वारा जिले 200 स्कूलों में करवाया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को तुरंत अनुरोध करें कि यदि किसी विद्यार्थी को जुखाम, खांसी, बुखार अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण प्रतीत हो तो ऐसे विद्यार्थी को विद्यालय में न भेजे तथा नजदीक के स्वास्थय केन्द्र में विद्यार्थी की स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं। विद्यालयों में विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था करते समय प्रत्येक विद्यार्थी की आपस की दूरी कम से कम 6 फीट रखी जाएं। कोई भी विद्यार्थी, अध्यापक, कर्मचारी, आगंतुक विद्यालय में बिना फेस मास्क के प्रवेश न करें। विद्यालय में आने वाले सभी विद्यार्थी, अध्यापक, कर्मचारी, आगन्तुक का तापमान थर्मल स्केनर से चेक किया जाए तथा सामान्य से अधिक तापमान पाए जाने पर उसे विद्यालय में प्रवेश की अनुमति न दें।

Comments


Upcoming News