खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह राष्ट्रीय स्तर पर देशहित के लिये सक्रियता से कार्य कर रहे सामाजिक संगठन यंग इंडियन ऑर्गनाइजेशन द्वारा अच्छे व प्रेरणादायक कार्य कर रहे सामाजिक व्यक्तियों को द
ेंजड ऑफ इंडिया राष्ट्रीय पुरस्कार से यदुवंशी शिक्षा निकेतन गुरग्राम में सम्मानित किया गया।इसी राष्ट्रीय स्तर के सम्मान कार्यक्रम में भोंडसी निवासी व सी डी इंटरनेशनल स्कूल मयुर कुँज की कर्मठ अध्यापिका व सामाजिक कार्यो में कार्यरत रेनू राघव पुत्री गुलाब सिंह राघव को भी द लेंजड ऑफ इंडिया राष्ट्रीय पुरस्कार से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित अध्यापिका रेणु राघव ने बताया कि उन्हें अच्छे व सामाजिक कार्यो की प्रेरणा अपने पिता गुलाब सिंह राघव व दादा इंद्रजीत सिंह राघव से मिली हैं व इन्ही की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया हैं।इस अवार्ड के मिलने पर सी डी इंटरनेशनल स्कूल मयुर कुँज के प्राचार्य , समस्त स्टाफ व समस्त भोंडसी गाँव ने खुशी जाहिर की हैं।
Comments