खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से बोर्ड के सभी सदस्य, सी ई ओ व अन्य अधिकारी बोर्ड को सुचारु रूप से चलाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं : चौ0 ज़ाकिर हुसैन आज हरियाणा वक्फ बोर्
ड के ईमामों के प्रतिनिधिमंडल ने जामा मस्जिद गुरूग्राम के ईमाम हाफिज जान मौ0 की सदारत में अपनी माँगों को लेकर हरियाणा वक्फ के सदस्य व नूंह से पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन से नूंह में मुलाकात कर उनकी मार्फत हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल को माँग-पत्र दिया। हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल की सदारत कर रहे गुरूग्राम जामा मस्जिद के ईमाम हाफिज जान मौ0 ने बताया कि हरियाणा वक्फ बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त ना होने की वजह से बोर्ड के काम-काज ठप्प पड़े हुए हैं। पिछले 4 माह से ईमामों व अन्य सभी कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है तथा रमजान के मुबारक महीना शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। वे हरियाणा के मुख्यमंत्री और सरकार से माँग करते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें वेतन दिया जाए, दिल्ली वक्फ बोर्ड की तर्ज पर ईमामों को बढ़ाकर वेतन दिया जाए, एड-हाॅक पर कार्य कर रहे ईमामों को स्थायी किया जाए, जल्द से जल्द हरियाणा वक्फ बोर्ड का स्थायी चेयरमैन नियुक्त किया जाए जिससे हरियाणा वक्फ बोर्ड सुचारू रूप से कार्य कर सके। हरियाणा वक्फ बोर्ड के सदस्य व नूंह से पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि बोर्ड के सभी सदस्य , सी ई ओ श्री मौ0 साईन आई ए एस व अन्य अधिकारी प्रयास कर रहे हैं कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी के आशीर्वाद से तथा हरियाणा सरकार के सहयोग से बोर्ड के काम-काज सुचारू रूप से शुरू हो सकें। उन्होंने सभी ईमामों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही सभी माँगों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी से मुलाकात कर उनके समक्ष रखेंगे तथा उनके वेतन दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे बोर्ड के किराएदारों व पट्टेदारों के लीज-पट्टा बहाल होने से बोर्ड के पास पैसा आएगा जिससे बोर्ड की आय बढेगी तथा धीरे-धीरे बोर्ड पहले की तरह सुचारू रूप से कार्य कर सकेगा। उन्होंने कहा कि स्थायी चेयरमैन का चुनाव तो अभी संभव नहीं है क्योंकि चेयरमैन का चुनाव का मामला माननीय हाईकोर्ट में लंबित है। उन्होंने इमामों को तनख़्वाह जल्द दिलवाने का विश्वास दिलाया। ईमामों के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से हाफिज तय्यब हुसैन, हाफिज मौ0 फारूख, हाफिज अहमद खान, हाफिज मौ0 हारून, हाफिज जकरिया, हाफिज मौ0 इलयास, हाफिज मौ0 तलहा, हाफिज मौ0 तालिब, हाफिज मौ0 समून, हाफिज मौ0 आरिफ, हाफिज शमीम, हाफिज मौ0 ज़ाकिर, हाफिज खालिद हुसैन, कारी हनीफ, हाफिज जुल्फिकार, मौलाना आस मौ0, हाफिज जिकरूद्दीन, मौलाना शाहिद आदि कई दर्जन ईमाम मौजूद रहे।
Comments