खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। हरियाणा के सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समीति की मासिक बैठक का आयोजन हुआ
। इस बैठक में सुनवाई के लिए कुल 15 परिवाद रखे गए। इनमें तीन मामले पिछली बैठक से लंबित थे तथा 12 नए मामले रखे गए। जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कष्टï निवारण समिति की बैठक में जो भी विवाद रखे जाते है उन विवादों के समाधान की सही रिपोर्ट अधिकारी प्रस्तुत करें यदि किसी ने गलत रिपोर्ट पेश की तो उसके विरूद्घ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता भी इस बात का ध्यान रखें कि वे शिकायत में किसी गलत आदमी का नाम दर्ज न कराए, यदि शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट में गलत आदमी का नाम दर्ज कराया तो भविष्य में शिकायत कर्ता के विरुद्घ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की झुठी शिकायत न करें क्योकि इससे व्यक्ति को तो मानसिक परेशानी होती है, इसके साथ-साथ शिकायत का समाधान करने वाले अधिकारी का समय भी खराब होता है। बैठक में ग्राम साठावाड़ी के निवासियों की शिकायत को सुनते हुए मन्त्री ने उपमंडल अधिकारी (ना.) फिरोजपुर-झिरका को निर्देश दिए कि इस शिकायत को आगामी बैठक तक पूर्ण रुप से जांच पडताल कर कार्यवाही करें। उन्होंने इसके लिए एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए। सलीम अलवी पुत्र इसराईल खां निवासी वार्ड नंबर 15 फिरोजपुर-झिरका द्वारा वार्डो में बोरवेल लगाने के लिए 22 लाख 60 हजार रुपए नगरपालिका की शिकायत को सुनते हुए सहकारिता मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। रशिम पुत्री राकेश निवासी हिसार व हाल निवासी सीएचसी कैम्पस पुन्हाना की शिकायत को सुनते हुए डीएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी मर्जी से अपना एचआरए कटा रही है और कोरोना महामारी के दौरान उनको सरकारी भवन खाली करने व रेट पेनलटी के हिसाब से रिकवरी करने का नोटिस दे दिया गया है। शिकायतकर्ता जाहिद हुसैन निवासी वार्ड नंबर 7 गौशाला की शिकायत है वर्ष 1977-78 की जमाबन्दी से पहले शिकायत में वर्णित भूमि पर राजस्व रिकार्ड के खाना कास्त में ब्रेन मेव हाई स्कूल के नाम का इन्द्राज था। संबंधित एसडीएम नूंह संजीव कुमार ने बताया कि मामला कोर्ट में चल रहा है। शिकायतकर्ता रमजान पुत्र असर खां निवासी नई तह. पुन्हाना की शिकायत को सुनते हुए सहकारिता मंत्री ने दोबारा जांच के आदेश दिए और कहा कि एक कमेटी बनाकर इस बारे रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शिकातकार्ता अजय पुत्र वेदप्रकाश निवासी उजीना की शिकतायत कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग से संबधित थी कि विभाग द्वारा पानी की पाईप लाईन डाली थी वह काफी पुरानी थी जो कि लीक थी जिसकी वजह से मकान में दरार पंड गई है। शिकायत को सुनते हुए सहकारिता राज्य मंत्री ने जांच के दिए है। अगली शिकायत सुरेशचंद पुत्र मुन्शी राम निवासी गांगोली की शिकायत है कि उसने अपने छ: एकड़ की कपास की फसल का 2019 में बीमा सीएससी सेन्टर व उसकी फसल खराब हो गई जिसमें बीमा कम्पनी ने उचित मुआवजा नही दिया, शिकायतकर्ता की शिकायत को सुनते हुए मंत्री ने जांच के बाद उचित कार्यवाही के आदेश दिए है। अन्य शिकायतों को सुनते हुए मंत्री जांच के आदेश दिए कि और जल्द-जल्द उपायुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस मौके पर विधायक अफताब अहमद, विधायक फिरोजपुर झिरका मामन खान, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, पूर्व गौ-सेवा आयोग के चैयरमैन भानीराम मंगला, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, नौक्षम चौधरी, जाहिद चैयरमैन सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्य व उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम नूंह संजीव कुमार, नगराधीश जयप्रकाश, डिप्टी सीईओ गजेन्द्र सिंह व जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
Comments