नई दिल्ली,। बॉलीवुड में एक और स्टार किड अपना दम-ख़म दिखाने के लिए कमर कस रही हैं। यह हैं अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर और सोनम कपूर की कज़िन शनाया कपूर, जिन्हें बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस लॉन्च क
रने का ज़िम्मा करण जौहर ने उठाया है। शनाया काफ़ी वक़्त से अपनी बारी का इंतज़ार कर रही थीं। फ़िल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। 22 मार्च को करण ने सोशल मीडिया के ज़रिए शनाया की बॉलीवुड यात्रा शुरू होने की जानकारी दी। करण ने हाल ही में टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है, जिसे शनाया कपूर ने भी ज्वाइन किया है। करण इसे डीसीए स्क्वॉड कहते हैं। शनाया के फोटोशूट की कुछ सेंसुअस तस्वीरों के साथ करण ने लिखा- डीसीए स्क्वॉड में स्वागत है शनाया। इस जुलाई धर्मा मूवीज़ के साथ शुरू हो रहा तुम्हारा पहली फ़िल्म का सफ़र यादगार और रोमांचक होने वाला है। अपने डेब्यू को लेकर उत्साहित शनाया ने फोटोशूट का वीडियो शेयर करके उन्होंने ट्वीट किया- जुलाई में अपनी पहली फ़िल्म शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। आप सबको बताने का इंतज़ार है कि हम क्या करने जा रहे हैं। शनाया के बॉलीवुड डेब्यू की पुष्टि होते ही उन्हें सोशल मीडिया में बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। संजय कपूर की बेटी हैं शनाया शनाया, बोनी कपूर और अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर और महीप संधू की बेटी हैं। बता दें, बोनी के बेटे अर्जुन कपूर को यशराज फ़िल्म्स ने 2012 की फ़िल्म इश्क़ज़ादे से लॉन्च किया था, जबकि जाह्नवी को करण जौहर ने धड़क से बॉलीवुड में उतारा था। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को संजय लीला भंसाली ने सांवरिया से ब्रेक दिया था, जबकि बेटे हर्षवर्धन कपूर को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने मिर्ज़्या से लॉन्च किया था। सुहाना, नव्या और अनन्या की दोस्त हैं शनाया बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके करण इससे पहले शनाया की कज़िन जाह्नवी कपूर को 2018 में धड़क फ़िल्म ले ब्रेक दे चुके हैं। बॉलीवुड में वो शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान, चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की क़रीबी दोस्त हैं और अक्सर इनके साथ मौज-मस्ती करते हुए देखी जाती रही हैं। जाह्नवी कपूर की फ़िल्म में थीं असिस्टेंट शनाया सोशल मीडिया में पहले से ही काफ़ी सक्रिय हैं। शनाया के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। शनाया ने बॉलीवुड में आने से पहले बतौर असिस्टेंट काम किया था। इस तस्वीर में शनाया को नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फ़िल्म घोस्ट स्टोरीज़ के एक भाग में जाह्नवी कपूर के साथ देखा जा सकता है। इस फ़िल्म का निर्देशन ज़ोया अख़्तर ने किया था। अपने बॉलीवुड डेब्यू के मद्देनज़र शनाया काफ़ी वक़्त इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं और फॉलोअर्स के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रही हैं।
Comments