वाहनों की गहनता से जांच कर मिल रहा हरियाणा सीमा में प्रवेश होडल, 26 नवम्बर,( डोरीलाल गोला )दिल्ली कूच करने वाले किसानों को रोकने के लिए होडल प्रशासन ने हरियाण-यूपी की सीमा करमन बॉर्डर पर देर रात
े ही पुलिस नाका लगाकर वाहनों की संघिन्ता से जांच शुरू कर दी। प्रशासन ने यहां करमन बॉर्डर के साथ-साथ यूपी से हरियाणा की सीमा के प्रवेश करने वाले रास्तों पर भी पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच की। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में होडल के नायब तहसीलदार गौरव रोजरा, होडल डीएसपी बलबीर ङ्क्षसह व थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी भारी पुलिस बल के साथ करमन बॉर्डर स्थित नाके पर मौजूद रहे। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच पर अड़े किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने बुधवार सांय से ही हरियाणा-यूपी सीमा स्थित करमन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर बॉर्डर को सील कर दिया। पुलिस ने करमन बॉर्डर पर नाका लगाकर यूपी सीमा से हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से चैंकिग कर उन्हें हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने दिया। नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने शादियों के सीजन को देखते हुए सिर्फ दुल्हा-दुल्हन की गाडियों को ही बगैर चैकिंग करे सीमा में प्रवेश करने दिया। इसके अलावा नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गाडियों को डिगिगयों को भी खुलवाकर व गाडियों में बैठी सवारियों को नीचे उतारकर गाडियों की गहनता से तलाशी ली। बार्डर स्थित नाके पर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात थी। नाके पर तैनात होडल डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि बुधवार सांय से ही करमन बॉर्डर पर नाका लगाकर हरियाणा सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आड में कोई उपद्र ना करे इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुल्हा-दुल्हन की गाडियां ही बगैर चैकिंग के सीमा में प्रवेश कर रही हैं बाकि सभी गाडियों को नाके पर चैक किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर सांय तक पुलिस का यह नाका करमन बॉर्डर पर ज्यों की त्यों चलेगा।
Comments