अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने विरोध जुलूश निकालकर किया प्रदर्शन

Khoji NCR
2020-11-26 10:42:49

होडल, 26 नवम्बर, डोरीलाल गोला केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संघ फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर निजीकरण के विरोध में गुरूवार को हुई राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से

जुड़े विभिन्न विभागों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। सभी कर्मचारियों ने होडल बिजली बोर्ड प्रांगण में इकठ्ठे होकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर प्रहार करते हुए जबरदस्त नारेबाजी की और सरकार की निजीकरण विरोधी नीति का विरोध करते हुए शहर में जुलूस निकालकर बस अडडे पर समापन किया। प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरोत, ब्लॉक सचिव देवेंद्र नंबरदार, यूनिट प्रधान नरेंद्र सिंह सौरोत, प्रदीप सैनी, राजवीर रावत, मनी रावत के अलावा सैकडों कर्मचारी शामिल थे। विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रधान उदयवीर व ब्लॉक सचिव देवेंद्र नंबरदार ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी का फायदा उठाकर सभी सरकारी विभागों को बेचने पर तुली हुई है। एक समय पर देश के लाखों युवाओं को स्थाई नौकरी देकर जनता गाढी कमाई से खडे किए गए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को आज औने-पौने दामों पर पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। प्रदेश के सरकारी विभागों में लाखों पद खाली होने के बावजूद नियमित भर्ती नही की जा रही है। बेरोजगार युवाओं को ठेका प्रथा पर नौकरी पर रखकर उनका मानसिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों की मांग व मुद्दों की सुनवाई तो दूर तरह-2 से आर्थिक कटौती करके हमले किए जा रहे हैं। कर्मचारियों व मजदूरों को हासिल जनतांत्रिक अधिकारों पर चोट मारी जा रहा है। श्रम कानूनों में पूंजीपतियों के हक में बदलाव करके मजदूरों को दोबारा से गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यूनियन नेताओं ने बताया कि हडताल में सभी विभागों से ठेकाप्रथा खत्म करने, पी टी आई सहित सभी विभागों से नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों को वापिस सेवा में लेने,एन पी एस रद्द कर पुरानी पैंशन योजना बहाल करने, एक्सग्रेसिया रोजगार नीति में लगाई गई शर्र्तें हटाने व बिजली संशोधन बिल 2020 को वापिस लेने की मांग की गई।

Comments


Upcoming News