एसडीएम को शिकायत कर की कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग। : परेशान होकर गांव से पलायन करने को हो रहे हैं मजबूर। चित्र परिचय : एसडीएम को दी शिकायत को दिखाते हुए न्याय की गुहार लगाता हुआ पी
ि़त राजू। पुन्हाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के गांव शाहचौखा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के घरों के आगे के रास्ते पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त परिवार के लोगों ने कब्जाधारी के खिलाफ एसडीएम को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कब्जाधारी से परेशान होकर हम गांव से पलायन करने का मजबूर हो रहे हैं। श्याम सुंदर, पप्पू, राजू, जितेंद्र, रविंद्र निवासी शाह चौखा ने बताया कि गांव में हमारे करीब 5 घर हैं। हमारे घरों के लिए पुन्हाना-नगीना रोड से 11 फुट का रास्ता जाता है। इस रास्ते की उतरी तरफ गांव के पूर्व सरंपच सरफराज की 100 वर्ग गज की प्लाट है। सरफराज द्वारा अपनी प्लाट पर मकान बना रखा है और अपने मकान का रैंप 11 फुट रास्ते के आगे बनाकर रास्ते पर जबरदस्ती कब्जा किया हुआ है। जिससे रास्ते से हमारे घरों के लिए छोटे वाहन निकलना तो दूर की बात है पैदल निकलना भी दुर्भर हो रहा है। वहीं,दक्षिण की ओर पंचायत की थोडी सी जमीन बचती है जिससे रास्ता चौडा हो जाता है, लेकिन सरफराज व उसके परिवार के लोगों द्वारा इस जमील पर कब्जा करके लेटरीन का खड्ढा खोदकर उसके उपर छप्पर बनाकर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिससे हमें रास्ते से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस बारे में हमने सरपंच के परिवार से भी बात की तो उल्टा उन्होंने हमें गांव से मारपीट गांव से भगाने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि गांव में हमारे परिवार नामात्र के हैं। जिससे गांव में हमारा रहना भी दुर्भर हो रहा है और हम गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। -------------------------------- शिकायत मिली है कि जिस जांच कराई जा रही है। जांच रिर्पोट आने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही अवैध कब्जे को हटवा दिया जाएगा। रणवीर सिंह, एसडीएम पुन्हाना।
Comments