खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह बड़ी-बड़ी कंपनियां भी मेवात में निवेश के लिए तैयार पूर्व डिप्टी स्पीकर व जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद द्वारा बडकली चौक पर आयोजित 22 नवंबर को किसान रैली में उपमुख्यम
ंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने जो पेयजल व्यवस्था को लेकर ऐलान किया था ।उसे अमलीजामा पहनाते हुए नगीना ब्लाक के 44 ग्रामीण क्षेत्र की पीने के पानी की प्यास बुझाने के खातिर 228 करोड़ 45 लाख के प्रोजेक्ट राशी स्वीकृति की गई है। यह प्रोजेक्ट उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से जेजेपी-भाजपा सरकार की तरफ से स्वीकृति किया गया।जिसके तहत तीन नए एम बी एस उमरा,जलालपुर फिरोजपुर और नगीना मे बनेंगे।इस प्रोजेक्ट के तैयार होने में समय सीमा 2 साल रखा गया है।यह बात जिला नूंह में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जी ने जेजेपी कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानकर बातचीत करते हुए कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने सदन में बताया है कि मेवात को हम औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करेंगे।आज देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां मेवात के औद्योगिक क्षेत्र रोजकामेव में निवेश के लिए तैयार हो रही है।यहां के युवाओं को नौकरी में रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे।अब आर्थिक रूप से मेवात विकसित व मजबूत होगा। । उन्होने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर मेवात के छात्र,युवा,किसान जैसे हर वर्ग के लोगों को ठगा है।जबकि इस गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी मेवात के विकास को लेकर गंभीर है।हरसंभव प्रयास होगा कि इस सरकार में मेवात के सभी आवश्यक मांग पूरी हो व यहाँ के लोगों को उनका हक मिले।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि दिग्विजय चौटाला जी मेवात जिलाध्यक्ष की बेटी की शादी में सोहना शरीक हुए। उसके पश्चात नूंह हल्का प्रधान आस मोहम्मद के यहां भी जलपान ग्रहण किया। मेवात के जेजेपी कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना।राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जी का फूलमालाओं के साथ जोर-शोर से मेवात के लोगों ने स्वागत किया।मेवात के विकास के लिए की गई विभिन्न घोषणाओं और योजनाओं के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व डिप्टी स्पीकर व जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन चेयरमैन,पूर्व प्रत्याशी इकबाल जेलदार, पूर्व प्रत्याशी अमन अहमद,जेजेपी नेता नासिर हुसैन,जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद,इनसो प्रधान साकिर हुसैन,अल्पसंख्यक जिला प्रधान जान मोहम्मद, जावेद सालाहेडी,वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा,सिराजुद्दीन शिराज,डॉक्टर जावेद,न्याजू, साहून पहलवान,साबिर,उमर, हाशिम सहित अनेक पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Comments