चौकी व थाना प्रभारियों को मास्क न लगाने वालों के चालान काटने के दिए आदेश हथीन / माथुर : पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक पंचकूला हरियाणा के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अ
ुसार कोविड-19 के संबंध में एमएचए द्वारा जारी हिदायतो की पालना सुनिश्चित करने हेतू एक विशेष अभियान 20 मार्च से 19 अप्रैल तक चलाया जाने की अनुपालना में सभी प्रबंधक अफसर , चौकी इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि ज्यादा से ज्यादा चालान करने तथा मास्क लगाने बारे जनता को जागरूक किया जाए व सभी पुलिस कर्मचारियों को भी मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं । सभी प्रबंधक अफसर थाना को हिदायत दी गई है कि वह अपने अपने क्षेत्र में होने वाले शादी समारोह , भीड़भाड़ वाले इलाकों बाजार, टैक्सी स्टैंड, पार्क, शिक्षण संस्थानों में व धार्मिक कार्यक्रमों में एमएचए द्वारा जारी कोरोना महामारी की गाइडलाइन की पूर्ण पालना करवाने हेतू सख्त निर्देश दिए हैंं । यदि कोई धार्मिक अनुष्ठान आयजकोंं ,शिक्षण संस्थान के प्रबन्धकोंं को कोरोना के सम्बंध में जारी गाइड लाइन की पूर्ण पालन के सख्त निर्देश दिए गये हैं , व पालना न करने वालोंं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । साथ ही उलंघना करने पर मास्क का चालान करने उपरांत निशुल्क मास्क वितरित का भी निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के चलते अनावश्यक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, 2 गज की दूरी बनाए रखें समय-समय पर हाथ साबुन से धोये एवं मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
Comments