महिलाओं के लिए योगा सैशन का आयोजन

Khoji NCR
2021-03-20 10:12:59

नूंह 20 मार्च ( खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह ) महिला एवं बाल विकास विभाग नूंह ने आयुष विभाग के सहयोग से पौषण पखवाड़े के तहत मेवात मॉडल स्कूल में महिलाओं के लिए योगा सैशन का आयोजन किया। जिसमें आयु

विभाग से दो प्रशिक्षकों डा. संजय कुमार व डा. हेमराज ने योगा सिखाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सबिता मलिक ने बताया कि योगा सैशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को ठीक रखना है। आमतौर पर महिलाएं पूरा दिन कार्य करतीं हैं लेकिन अपने को स्वस्थ रखने के लिए करसत नहीं करती। जिसकी वजह से उनके घुटनों में,कमर में, गर्दन में दर्द रहता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर इस सैशन का आयोजन किया गया ताकि महिलाएं अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सके। योगा सैशन में जोगीपुर, कैराका, छछेड़ा, छपैड़ा, संत पुतियाका, गोलपुरी, अड़बड़,सालाहेड़ी व नूंह आदि गांवों से महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके कर अंसूल, मन्जू, सरोज, निशा व प्रियंका सुपरवाइजरों ने हिस्सा लिया व सैशन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

Comments


Upcoming News