तावडू, 19 मार्च (दिनेश कुमार): शहर में फिर 1 बार अवैघ खनन करने वालों ने गत रात्रि अवैध खनन से भरे पत्थरों के डंपर का पीछा कर रही पुलिस से बचने के लिए सडक के बीचों-बीच डंपर का जैक उठाकर पत्थरों को उडे
कर फरार हो गए। वहीं इस दौरान 1 बाइक चालक पत्थरों के चलते नियंत्रण खोने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए शहर के 1 निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया और 1 पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने डंपर के अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी चंद्रभान भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अवैध पत्थरों से 1 डंपर सोहना की तरफ से आ रहा है। पुलिस ने सूचना पर डंपर का पीछज्ञ किया तो डंपर चालक ने गांव शिकारपुर के समीप डंपर का जैक उठा कर पत्थरों को सडक पर उडेल कर भागने में कामयाब हो गया। इस दौरान 1 बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और 1 पिकअप गाडी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने डंपर के अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments