हथीन / माथुर : स्थानीय भाजपा विधायक प्रवीण डागर द्वारा हथीन रजवाह के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए गोंछी मैन ड्रेन की बुर्जी संख्या 97500 पर लगभग 550 लाख रुपए की लागत से सिचांई विभाग द्वारा निर्
ित पंप हाउस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम मानपुर, बहीन, नांगल, अंधोप, आलीब्राह्मण, पहाड़ी गांव के लोगों ने हथीन विधायक का फूल माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि हथीन रजवाहा आगरा कैनाल से निकलता है। इसकी कुल लंबाई 21 मील एक फर्लांग है तथा पुन्हाना तक पहुंचता है। हथीन रजवाह में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की तरफ से पूरा पानी ना छोड़ने की वजह से हथीन विधानसभा के सैकड़ों गांव सिंचाई के पानी की समस्या से ग्रस्त थे। इस पंप हाउस से गोंंछी ड्रेन से 135 क्यूसेक पानी उठान विधि द्वारा हथीन रजवाह की बुर्जी संख्या 9 मील 6 फर्लांग पर डाला जाएगा। पंप हाउस पर 3 मोटर 50 क्यूसिक की व एक मोटर 35 क्यूसिक क्षमता की लगाई जाएगी। इन मोटरों के शुरू होने के पश्चात हथीन रजवाह एवं इससे निकलने वाली माइनर में पानी अंतिम छोर तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा। पंप हाउस के पूर्ण रूप से चालू होने में लगभग 6 माह का समय लगेगा अभी फिलहाल लगभग 50 क्यूसेक सिचांई का पानी अस्थाई रूप से हथीन विधानसभा के गांव मानपुर, बहीन, नांगल जाट, अंधोप, अली ब्राह्मण, ऑली मेल, पावसर, पहाड़ी , खिल्लूका , मौहदमका , कोट, व सेवली, सोंंन्ध वगैरा लगभग 50 गांवो मेंं पहुंचाया जाएगा । विधायक डागर ने कहा कि अभी बजट सत्र समाप्त हुआ है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा खासकर हथीन व नूूंह जिला के लिए 100 क्यूसेक मेवात फीडर नहर के निर्माण को स्वीकृति दी है। जिससे हथीन व मेवात क्षेत्र की पीने के पानी की व सिंचाई के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसके लिए अपने क्षेत्र की तरफ से मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं। हथीन क्षेत्र के अंदर सिंचाई व पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। किसानों को खुशहाल करना भाजपा सरकार का लक्ष्य है मैं भी एक किसान का बेटा हूं और किसान के लिए सिंचाई के पानी की महत्ता को भलीभांति जानता हूं। इस पंप हाउस के शुभारंभ से रावत पाल के गांव मानपुर , बहीन, पहाड़ी, नांगल जाट, अंधोप , आली ब्राह्मण, कोट के किसानों को भरपूर सिंचाई का पानी दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक डागर के साथ देवी मानपुर, जगपाल, तारा सिंह पूर्व सरपंच मानपुर, भीम मास्टर मानपुर, दीपचंद बोहरे जी, राम प्रसाद सरपंच वहीन, मुख्तार नांगल जाट, सेवन अंधोप, जवाहर पहाड़ी, इकबाल ठेकेदार मलाई, मुबारक झंडा, वसीम उटावड़ देवी सिंह मास्टर जी अली ब्राह्मण, एक्शन सिंचाई विभाग हितेश धारीवाल, एसडीओ कुलदीप भड़ाना, हरिचंद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments