हथीन / माथुर : पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत द्वारा गौकशी की वारदातों पर लगाम के सख्त निर्देशों की पालना करते हुए होडल थाना पुलिस ने गोकशी करने के लिए निर्दयता पूर्वक गोवंश ले जाने एंव धोखा देने क
लिये प्रयोग किये जा रहे ट्रक पर आगे-पीछे भिन्न नम्बर प्लेट लगाने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। आरोपीयान को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया है थाना होडल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 मार्च को गौ रक्षक दल के सदस्य हरेन्द्र निवासी धरम पटटी होडल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपने साथियों के साथ सूचना के आधार पर एक ट्रक यूपी से गाय भरकर होडल की तरफ आ रहा है। जिस पर पुलिस को सूचित करके करमन बार्डर पर उक्त ट्रक को रूकने का ईशारा किया तो गाडी चालक ने डिवाईडर पर गाडी चढा दी। जिससे अगला टायर ब्लास्ट हो गया और गाडी रूकते ही चालक भाग गया तथा उसमें बैठे दो आरोपियों को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया जिनकी पहचान तहिर पुत्र अहमद निवासी घाटमिका थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान तथा आजाद पुत्र जुहरू निवासी नंगला अहसानपुर थाना मुंडकटी जिला पलवल के रूप में हुई। गाडी में 24 गाय व बैल मुंह व पैर से बांधकर निर्दयतापूर्वक भरे हुये थे जिन्हें गौशाला में छोड़ा गया था जिस संबंध में थाना होडल में आरोपी यान के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आगे जानकारी देते हुए थाना होडल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बरामद गाडी को गहनता से चैक किया तो पाया कि गाडी के पिछली नम्बर प्लेट यानि अगली नम्बर प्लेट से भिन्न थी। जिस पर अभियोग में आईपीसी की धारा 420 ईजाद की गई। आरोपीयान को फरार साथी आरोपीयान बारे पता लगाने के लिये पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।जिससे गहनता से पूछताछ जारी है तथा रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें पेश अदालत में किया जावेगा।
Comments