सरकार के कर्मचारी ना ही दे रहे यूआईडी नंबर और ना ही कर रहे रजिस्ट्रियां, आमजन परेशान : बलवान ठाकुर।

Khoji NCR
2021-03-19 10:06:30

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के प्रदेश प्रवक्ता बलवान ठाकुर ने पिंजौर कार्यालय में बैठक की जिसमें दशरथ कश्यप, गुरचरण मागट, कपिल दत्ता, रूप कटारिया, बसंत वर्मा, नित

िन ठाकुर आदि मौजूद रहे। बलवान ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार आमजन को बहुत परेशान कर रही है, जिसका खामियाजा आने वाले बाइलेक्शन और नगर परिषद के इलेक्शन में भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि पिछले 3 महीने से कालका पिंजौर में रजिस्ट्रियां बंद पड़ी हैं और उसके बाद नोटिफिकेशन जारी कर बोला गया कि आपके एरिया को अर्बन एरिया में ले लिया गया है, फिर भी रजिस्ट्रियां नहीं खुली है। सरकार के कर्मचारी क्यों नहीं यूआईडी नंबर दे रहे और रजिस्ट्रियां कर रहे। जिस किसी भाई को बीमारी में पैसे की जरूर जरूरत है या शादी करने के लिए पैसे की जरूरत है, वह अपना प्लॉट बेचकर अपनी जरूरत पूरी करता है। पर ऐसे काले कानूनों की वजह से आमजन परेशान है, क्योंकि वह अपनी प्रॉपर्टी भी नहीं बेच सकता और जिसने अपना घर बनाना है वह खरीद नहीं सकता। अब तो अर्बन एरिया में आ चुका है तब भी रजिस्ट्रियां खोली नहीं जा रही। अगर ऐसे ही रहा तो राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) जल्द ही प्रदर्शन करके रोष व्यक्त करेंगी।

Comments


Upcoming News