कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करेें आम नागरिक: उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा

Khoji NCR
2021-03-19 10:05:45

स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग कोविड-19 के नियमों की सख्ती पालना करवाना करें सुनिश्चित, सार्वजनिक स्थलों पर रखी जाए निगरानी खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने आमजन का आ

ह्वान किया है कि कोविड-19 अभी खत्म नही हुआ है, बल्कि हमें अब ज्यादा अलर्ट होने की आवश्यकता है। सभी को कोविड-19 की हिदायतों की पालना करनी चाहिए, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। कोरोना वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिक को आगे आने की जरूरत होगी। इस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है, इस लड़ाई में यह वैक्सीनेशन अभियान आशा की किरण है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतू मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस की पालना प्रत्येक नागरिक को करनी चाहिए। इतना ही नहीं स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारी कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिला की जनता से अनुरोध किया है कि वे कोरोना कोविड-19 से सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों का दृढ़ता से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी के मामलों में पिछलें कुछ दिनों में पूरे जिले में मरीजों की सख्या में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है और ऐसी स्थिति में इस बीमारी से सुरक्षा के उपाय जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण किया जा रहा है और जिन लोगों को टीकाकरण का संदेश प्राप्त होता है वह टीका जरूर लगवाएं। जिला के विभिन्न क्षेत्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार के पैनल में शामिल नीजि अस्पतालों को भी टीकाकरण के लिए अधिकृत किया गया है और ये अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित 250 रूपये की फीस पर टीकाकरण करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें और अपने सम्पर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों, भीड-भाड वाले क्षेत्रों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन अवश्य करें। संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए समय-समय पर हाथों को साबुन से साफ करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रति लापरवाही न करें और विशेष कर अधिक आयु के व्यक्ति, विभिन्न बीमारियों से संक्रमित मरीज और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लक्षण नजर आने पर तुंरत नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी जांच अवश्य करवाएं।

Comments


Upcoming News