उपायुक्त ने जिलावासियों से की पानी की बचत करने की अपील पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने लोगों से किया आह्वïान। खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। गर्मी के मौसम के चलते जि
ला में नागरिकों को समुचित पेयजल मुहैया करवाने को लेकर उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि वे आपसी तालमेल बनाकर ऐसी योजना तैयार करें, जिससे कि गर्मी के मौसम में नागरिकों के सामने पेजयल की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की बर्बादी करने करने वालों पर कार्रवाई हो। नागरिकों को जागरूक करें कि वे पेयजल की बर्बादी न करें। उपायुक्त ने नागरिकों से पानी की बचत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के कार्य के दौरान भी पानी की बचत की जा सकती है। उपायुक्त ने कहा कि अक्सर लोग अपनी गाडिय़ों को धोने, पशु नहलाने में पानी की बर्बादी करते हैं। इसी प्रकार से नलों में टूंटी न होने से पानी व्यर्थ में बहता है, जिससे एक तरफ पानी बर्बाद होता है, वहीं कीचड़ का आलम बनता है। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में लोगों को पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए जागरूक करें। यदि कोई पानी की बर्बादी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में पेयजल की बर्बादी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही पानी की बर्बादी को रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि गलियों में पानी व्यर्थ नहीं बहना चाहिए, तभी गर्मी के मौसम में पेयजल की समुचित आपूर्ति संभव है। उपायुक्त ने पेयजल आपूर्ति, सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि वे बिजली निगम के साथ सामंजस्य स्थापित करके जलघरों में टैंकों को भरने का काम करें। उन्होंने बिजली निगम को निर्देश दिए कि मोटरों से पानी की आपूर्ति के दौरान बिजली की कट न लगे ताकि पानी की निर्बाध रूप से सप्लाई हो। उपायुक्त ने कहा कि जलघरों व गांवों में टैंकों को भरने के बाद मवेशियों के लिए तालाबों में पानी भरा जाए। उन्होंने पंचायत विभाग को गांवों में तालाबों की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Comments