खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाते हुये प्रबन्धक थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 18.03.2021 को गांव
सिंगलहेडी के पास मृतक हमीद निवासी नौगांवा (राज0) की हत्या के मामले का खुलासा करते हुये तत्परता दिखाकर 8 घंटे के अन्दर हत्या करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके हत्या करने में प्रयुक्त जे0सी0बी0 को किया बरामद पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 18.03.2021 को गांव सिंगलहेडी के पास पुरानी रंजिश के कारण मृतक हमीद पुत्र सुलेमान निवासी नौगांवा (राज0) की मारपीट करके व जे0सी0बी0 मशीन से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया था । मृतक युवक के भाई अब्दुल अजीज की दरखास्त पर थाना पुन्हाना जिला नूंह पुलिस ने वारिश, ईमरान, सहरुन पुत्रान रहीम बख्श, रहीम बख्श पुत्र रमजानी निवासियान सिंगलहेडी व जावेद पुत्र रसुल खान निवासी टायडा थाना कामा (राज0) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया । जिस पर प्रबन्धक थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार ने तत्परता दिखाते हुये मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की व अनुसंधान के सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये एक टीम गठित करके मुकदमा की गहनता से जांच आरंभ की तथा हत्या का खुलासा व हत्यारों की तलाश हेतु विशेष अभियान आरंभ किया । अभियान के दौरान 8 घंटे के अंदर-2 ही मृतक हमीद उपरोक्त की हत्या का खुलासा करते हुये हत्या के मुख्य आरोपी का सुराग लगाकर गुप्तचर की सूचना पर आज दिनांक 19.03.2021 को पुन्हाना से गिरफ्तार करके हत्या में प्रयोग की गई जे0सी0बी0 मशीन को बरामद करने में विशेष सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान वारिश पुत्र रहीम बख्श निवासी सिंगलहेडी थाना पुन्हाना के रुप में हुई । आरोपी वारिश उपरोक्त से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । हत्या में वांछित अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा । आरोपी वारिश उपरोक्त को नियमानुसार आज पेश अदालत किया जायेगा ।
Comments