तैयारियों के संबंध में डीसी ने ली अधिकारियों की बैैठक नारनौल, 19 मार्च। जिला में रबी फसल की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो रही है। इस दौरान अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी छह मंडियोंं में सभी प्रबंध प
ख्ता हों। किसानों को फसल बेचने मेंं किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही अधिकारी लगातार मंडियों का दौरा करें। ये निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय में आगामी रबी फसल के खरीद कार्यों के संबंध मेंं बुलाई बैठक मेंं दिए। डीसी ने कहा कि जिला की छह मंडियों में एक अप्रैल से होने वाली रबी फसल की खरीद होनी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानोंं का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज होना जरूरी है। खरीद के दौरान अन्य अधिकारियों सहित संबंधित एसडीएम खुद मंडियों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। मंडियों तक आवागमन के लिए सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता है तो समय से पूर्व ही करवाएं। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को सूचित करें। मंडियों में खरीद कार्य के दौरान पीने के पानी, शौचालय व लाईट इत्यादि का उचित प्रबंध होना चाहिए। सरकार द्वारा किसानों के लिए दी जाने वाली सभी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिला में 18769 मीट्रिक टन गेंहु, 127089 मीट्रिक टन सरसों व 46 मीट्रिक टन मूंग की खरीद हुई थी। उन्होंंने बताया कि इस बार सरकार द्वारा गेंहु का समर्थन मूल्य 1975, सरसों का 4650 व मूंग का 7196 रुपए निर्धारित किए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश, नगराधीश अमित कुमार, महेंद्रगढ़ तहसीलदार विजय कुमार, नारनौल तहसीलदार विकास सिंह, डीएम हैफैड कृष्ण कुमार, डीएम एचडब्ल्यूसी जेएस नारा, नारनौल मार्केट कमेटी सचिव नुकुल यादव, अटेली मार्केट कमेटी सचिव यदुराज यादव, कनीना मार्केट कमेटी सचिव ओमप्रकाश व बिजली वितरण निगम से एसडीओ विशाल राजपुत के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में छह मंडियों में न्यूनम समर्थन मूल्य पर खरीद होगी। जिला मेंं रबी फसल खरीद के लिए नारनौल, महेंद्रगढ़, सतनाली, कनीना, अटेली व नांगल चौधरी मंडी निर्धारित की गई हैं। इन सभी मंडियों में खाद्यान्न की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत का निवारण करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी ढेरी का सैंपल लेकर विश£ेषण करेगी। इस कमेटी में सचिव मार्केट कमेटी, कोई एक उत्पादक किसान, सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी व निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति, खरीद एजेंंसी का प्रतिनिधि तथा मंडी का कोई एक आढ़ती शामिल हैं।
Comments