तावडू, 18 मार्च (दिनेश कुमार): शहर के 66 केवी बिजली बोर्ड के पीछे काटी जा रही अवैध कलोनी पर गुरूवार को जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला योजनाकार विभाग द्वारा कडा रुख अपनाते हुए पीला पंजा चलाया। जो 8
एकड की जमीन पर अवैध कलोनी को अतिक्रमण मुक्त किया। जिला योजनाकार विभाग के डयूटी मजिस्ट्रेट महिपाल बांगड भारी पुलिस बल के साथ 66 केवी बिजली बोर्ड के पीछे काटी जा रही अवैध कलोनी में पहुंचे। जहां टीम ने लगभग 8 एकड में बन रही अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया। वहीं इस दौरान कुछ प्लाट मालिकों ने इसका विरोध किया। लेकिन भारी पुलिस बल के चलते प्लाट मालिकों की नहीं चल सकी। उन्होंनेे बताया कि जिला उपायुक्त के निर्देश पर विभाग द्वारा ऐसी कॉलोनियों को चिंहित कर उन पर कार्यवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आगे भी इस तरह की कार्यवाई चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि भूमि खरीदने वाले पंजीकृत कलोनी में ही खरीददारी करें और अवैध कलोनाईजरों से बचें।
Comments