पढाई का तनाव कम करने से सुधरेगा बच्चों का स्वास्थ्य नूंह: स्कूली बच्चों की हैल्थ को बेहतर बनाने तथा उनके मस्तिष्क से पढाई का तनाव करने के लिए चलाए जा रहे हैल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम का वीरवार
ो फिजिकल आयोजन किया गया। अब से पहले इस प्रोग्राम को वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जा रहा था। राजकीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर नमक (गेटी) में आयोजित कार्यक्रम में तावडू ब्लॉक के स्कूल हेड्स को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग सेशन का उद्घाटन डीईओ सुरेश गोरिया ने किया। टै्रनिंग प्रोग्राम के जिला कॉर्डिनेटर एवं गेटी में जीव विज्ञान के प्रवक्ता डा. संजय कुमार ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है। जिन स्कूलों में स्कूल हेल्थ वैलनेस प्रोग्राम की ऑनलाइन ट्रेनिंग हो चुकी है, उनके स्कूल हेडस इसे स्कूल में सुचारू रूप चलाएंगे। कार्यक्रम में अलग-अलग विषय के प्रवक्ताओं ने अपने विषय पर वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के मास्टर टै्रनर डॉ प्रमोद कुमार व कुसुम मलिक ने बताया कि इस ट्रेनिंग को स्कूल में कैसे लागू किया जाए तथा कैसे बच्चों को स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने जेंडर समानता के प्रति सभी को जागरुक करने के बारे में भी बताया। गेटी के प्रिंसीपल अब्दुल मजीद ने बताया कि यह टे्रनिंग एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। आज स्कूली बच्चों के लिए इस प्रकार की टे्रनिंग काफी लाभदायक है। वहीं डीईओ सुरेश गोरिया ने ट्रेनिंग में आए हुए सभी स्कूल हेड्स को दिशा निर्देश दिए कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग है। जोकि दो विभागों का संगम है। इसमें स्वास्थ्य विभाग एवम् शिक्षा विभाग दोनों की सांझा जिम्मेवारी है कि किशोरावस्था में पढऩे वाले बच्चों को स्वस्थ व जागरूक बनाएं। इस मौके पर अंग्रेजी प्रवक्ता मुकेश कुमार राघव, प्रवक्ता गिरधारी लाल, प्रवक्ता हाकम खान व रवि यादव तकनीकी विशेषज्ञ भी मौजूद थे।
Comments