मुख्यमंत्री मनोहरलाल देंगे नूंह जिला को बड़ी सौगात: उपायुक्त

Khoji NCR
2021-03-18 11:01:53

मुख्यमंत्री करेगें करोड़ो रुपए की लागत से बने विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन: खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री म

नोहरलाल 21 मार्च को जिला नूंह को बड़ी सौगात देंगे। इस दिन मुख्यमंत्री विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के खंड नूंह में बनाए गए 222.08 लाख रुपए की लागत, फिरोजपुर-झिरका 233.96 लाख रुपए, 212.12 लाख रुपए की लागत से पुन्हाना में बाल भवन परियोजना के तहत शिलान्यास करेंगे तथा आयुष विभाग द्वारा 30 लाख रुपए की लागत से आयुष विंग सेंटर का शिलान्यास करेगें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 207.27 लाख रुपए की लागत से बनी बाई पीएचसी का शिलान्यास किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा नूंह (डीपीसी एसएस नूंह) द्वारा समग्र शिक्षा 67.58 लाख रुपए की लागत से राजकीय हाई स्कूल टपकन को उन्नयन का कार्य किया, समग्र शिक्षा 45.18 लाख रुपए की लागत से 09 अतिरिक्त क्लास रुम रा.सी.सै. स्कूल मेवली कलान, समग्र शिक्षा 50 लाख रुपए की लागत से राजकीय हाई स्कूल मांडीखेड़ा में 8 अतिरिक्त क्लास रुम, एमएसडीपी द्वारा 113.884 लाख रुपए की लागत से ब्लॉक तावडू़ में विभिन्न स्कूल में 36 एकड़ में 8 एकड़ राजकीय प्राथमिक स्कूल जीपीएस / राजकीय मिडिल स्कूल चीला 03 जीपीएस, धुलावट 04 राजकीय प्राथमिक स्कूल, 03 मौहम्मदपुर अहीर 02 मस्ती ब्रांच जीपीएस चीलावली और कुल 20 पूरे हुए काम का उद्घाटन किया जाएगा। एमएसडीपी द्वारा 462.49 करोड़ रुपए की लागत से 79 एसीआर निर्माण कार्य खंड पुन्हाना, बीसरु, बादली, रहपुआ लुहिंगा कलां आदि का विकास कार्य पूरेचुके है।

Comments


Upcoming News