खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। नुहं खंड के गांव संगेल ड़ीपू होल्डर साहून खान पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमारा तीन महीने का राशन गबन कर गया है। ।शिकायतकर्ता लेखराज ,राजेश शर्मा ,अमरपाल अन्य का
्ड धारकों ने बताया कि कि उन्हें नवंबर दिसंबर महीने का राशन नहीं दिया गया। है। व जबरन अंगूठा लगवा लिए । उन्होंने बताया कि डिपो होल्डर अंगूठा लगवा कर केवल अनाज देकर बोल देता है कि अनाज ही अनाज आया है।तेल चीनी बाद में आएगा तब ले लेना । कई बार कहता कि आपका कार्ड मेरी मशीन में नहीं चढ़ा हुआ है। कार्ड धारक अमर पाल ने बताया कि जब मेरा राशन कार्ड इसकी मशीन में नहीं चढ़ा तो मुझे अनाज ही क्यों दिया। जब हम इसका विरोध करते हैं तो डिपो होल्डर मरने मारने पर उतारू हो जाता है। और हमारे साथ अभद्र व्यवहार करता है। एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी और बार-बार धमकी भी देता है कि मैं तुम्हारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट कर दूंगा जब इस बारे में फूड एंड सप्लाई से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि उसकी सप्लाई बंद की हुई लेकिन फिर भी वह राशन को बांट रहा है। जब हमारे पत्रकार ने डिपो होल्डर से बात करनी चाही तो हमें देखकर डिपो होल्डर साहुन वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। जब पत्रकार ने कार्ड धारकों से बातें कर रहे थे तो डिपो होल्डर साहुन के पिता आसीन ने आकर पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की व अभद्र व्यवहार किया। इस मामले को लेकर 28 फरवरी को नूह सदर थाना में शिकायत दी गई। जांच कर्ता प्रताप ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। जिसके बारे में सदर थाने के एस० एच०ओ० सतीश को इस बारे में अवगत करा दिया लेकिन अभी तक कोई कारवाही नही हो पाई है। राकेश वर्मा पत्रकार ने कहा कि एक पत्रकार के साथ इस तरह की वारदात होती जो आम जनता की आवाज को उठाने वाले कि आवाज को ही पुलिस द्वारा दबाया जा रहा है। 18 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पाई जिससे पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही कोई कार्यवाही नही की तो हम जल्दी ही इस मामले में जिला नूह के एस०पी०साहब इस मामले को लेकर अवगत करायेगे।
Comments