रेलवे रोड कालका के बीच में डिवाईडर को हटाने के लिये व्यापार मंडल ने एसडीएम को भेजा ज्ञापन।

Khoji NCR
2021-03-18 10:03:22

रेलवे रोड कालका के बीच में डिवाईडर को हटाने के लिये व्यापार मंडल ने एसडीएम को भेजा ज्ञापन। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। व्यापार मंडल रेलवे रोड कालका की ओर से प्रधान चेतन सचदेवा ओर महासचिव मुकेश

सोढी ने एसडीएम कालका को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर समस्याओं से अवगत करवाया है, जिसकी प्रति कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद् कालका को भी भेजी है। मुकेश सोढी ने बताया कि 3 दिन तक एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए गए, परंतु एसडीएम कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, इसी कारण ज्ञापन ईमेल के जरिए भेजना पड़ा। भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिस दिन से रेलवे रोड कालका के बीच में डिवाईडर बना है, उस दिन से रेलवे रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। रेलवे रोड पर सरकारी हस्पताल, एस.डी.एम. कार्यालय, तहसील कार्यालय स्थित है तथा रेलवे स्टेशन, मीलिट्री स्टेशन, रेलवे अस्पताल को भी यही एक मात्र रोड है। रेलवे रोड पर पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण तहसील कार्यालय व एस.डी.एम. कार्यालय में अपना काम करवाने आने वाले लोग अपने वाहन बाहर सड़क पर लोगों की दुकानों के आगे खड़े करके चले जाते हैं, जिस कारण दुकानदारों व वाहन चालकों में अक्सर झगड़ा होता रहता है। कई बार तो नोबत मार - पीट तक भी पहुंच जाती है। सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हाने के कारण मिलिट्री के ट्रक, रेलवे स्टेशन पर डाक लेने जाने वाली बड़ी बसें तंग सड़क में फंस जाती हैं व जाम लग जाता है। जिस कारण ऐंबुलैंस हमेशा जाम में फंसी रहती है तथा मरीज की हालत बिगड़ती रहती है। रेलवे रोड पर सामान लेने के लिए आने वाले ग्राहकों को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए कोई जगह नहीं मिलती। जिससे रेलवे रोड के दुकानदारों का व्यापार खत्म हो चुका है। रेलवे रोड पर बने डिवाइडरों के कारण यहां लगभग सौ गाड़ियों के ऐक्सीडेंट भी हो चुके है। ज्ञापन में कहा है कि डिवाईडर बनने से पहले भी स्थानीय निवासियों द्वारा आशंका जताई गई थी कि डिवाइडर बनने से यदि कोई बड़ा वाहन बीच में खराब हो जाए तो अन्य वाहनों को निकलने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी और पूरे शहर को जाम का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन के जरिए सभी दुकानदारों व स्थानीय निवासियों ने अनुरोध किया है कि उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए रेलवे रोड पर बीच में बने डिवाईडर को हटाने की कृपा करें ताकि ऐंबुलैंस न अन्य रोगी वाहन जाम में फंसने से किसी के साथ कोई अनहोनी न होने पाए। जनहित को देखते हुए रेलवे रोड पर बीच में बने डिवाईडर को जल्द से जल्द हटा कर रेलवे रोड पर स्थित दुकानदारों, स्थानीय निवासियों, रोगी वाहनों व आने - जाने वाले लोगों को राहत दिलवाई जाए।

Comments


Upcoming News